दुनिया की सबसे बड़ी तकनीकी कंपनियों में से एक माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft Corporation) 24 जून को एक प्रेस इवेंट आयोजित करने जा रही है। कई विदेशी मीडिया रिपोर्ट्स द्वारा इस खबर की पुष्टि कर दी गई है कि इस इवेंट में विंडोज़ 11(Windows 11) की भव्य लॉन्चिंग होगी।
इस ख़ास लॉन्चिंग इवेंट(launching event) में माइक्रोसॉफ्ट(Microsoft) के चेयरमैन और सीईओ सत्य नडेला(Chairman and CEO Satya Nadella) और चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर पैनोस पनाय(Chief Product Officer Panos Panay) मौजूद रहेंगे। दुनिया की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी(software company) द्वारा आयोजित इस इवेंट की शुरुआत 24 जून को शाम 8.30 बजे से होगी। आपको जानकारी होगी कि मार्केट में अब तक विंडोज 10 (Windows 10) तक उपलब्ध था जिसका फाइनल वर्जन 29 जुलाई, 2015 को लॉन्च हुआ था।
बताया जा रहा है कि माइक्रोसॉफ्ट(Microsoft) के इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम(Operating System) के यूज़र इंटरफेस(user interface) में कई तरह के बदलाव किए गए हैं। इस नए विंडोज का कोडनेम(Code name) Sun Valley होगा। बता दें, माइक्रोसॉफ्ट इवेंट (Microsoft event) की तिथि आने से पहले ही उससे जुडी बहुत सारी जानकारियां लीक हो चुकी हैं।
माइक्रोसॉफ्ट विंडोज(Microsoft Windows) का नया वर्जन विंडोज 11(Window 11) क नए यूजर इंटरफेस(user interface) के साथ आ रहा है। इसमें नए तरह का स्टार्ट मेन्यू होगा, कॉर्नर्स राउंडेड(corner round) होंगे और भी कई अन्य तरह के बदलाव किए गए हैं।
लॉन्चिंग के दिन ही आप विंडोज 11(Window 11) का नया लोगों भी देख पाएंगे। नए अपडेट के साथ इसके लोगों पर भी बहुत काम किया गया है XDA Developers द्वारा दी गई जानकारी से पता चला है कि माइक्रोसॉफ्ट(Microsoft) का यह लोगो ब्लू कलर का होगा। जो इमेज लीक हुई है उसमे User Interface नई Sun Valley थीम पर डिज़ाइन हुआ दिख रहा है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विंडोज 11(Window 11) में सबसे बड़ा बदलाव टास्कबार का होगा। टास्क बार सेंटर में होने की ख़बरें हैं। इसके साथ ही एक नया स्टार्ट बटन और मेन्यू भी है। इसमें रिसेंट फाइल्स(recent files), पिन्ड ऐप्स(Pinned Apps) और विंडोज 11(Window 11) डिवाइसेज के लिए क्विक शट डाउन(quick shutdown)/रीस्टार्ट(Restart) बटन दिया गया है। मतलब सबकुछ स्पीड से होगा। स्टार्ट मेन्यू बिना लाइव टाइल्स के होगा।
इसमें स्टार्ट मेन्यू और ऐप आइकन्स को बायें ले जाने का भी एक विकल्प मौजूद होगा। माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 11(Window 11) डार्क मोड सपोर्ट के साथ आएगा। इस नए विंडोस में सबसे अनोखा बदलाव राउंडेड कॉर्नर्स के इस्तेमाल का होगा।
इसमें स्टार्ट मेन्यू, कॉन्टेक्स्ट मेन्यू, फाइल एक्सप्लोरर जैसे यूजर इंटरफ़ेस के प्रमुख एलिमेंट्स को राउंडेड कॉर्नर्स के साथ उपलब्ध कराया गया है। इन सब के अलावा भी इसमें काई सारे नए व अनोखे बदलाव आने की ख़बरें हैं जो आपको बेहतर अनुभव प्रदान करेंगे।
जानकारी मिली है कि MS Windows 11 ऑपरेटिंग सिस्टम का अपग्रेडेड वर्जन सिर्फ Windows 10 का उपयोग करने वालों के लिए ही नहीं, बल्कि Windows 7 और Windows 8.1 चलाने वाले यूजर्स को भी मुफ्त में उपलब्ध कराया जाएगा।
विदित हो कि जब माइक्रोसॉफ्ट का Windows 10 ऑपरेटिंग सिस्टम लॉन्च हुआ था तब भी इसी तरह अपग्रेड प्रोग्राम जारी किया गया था। उस समय Windows 7 और Windows 8 चलाने वाले चलाने वाले यूजर्स को OS Windows 10 का फ्री अपग्रेड उपलब्ध कराया गया था। तो बस अब 24 तारीख का इंतज़ार करिए।