iPhone 12 mini: दुनिया का सबसे छोटा, पतला 5G फोन, कीमत भी कम

iPhone 12 mini: दुनिया का सबसे छोटा, पतला 5G फोन, कीमत भी कम
3 min read

Ashish Urmaliya | Pratinidhi Manthan

Apple कंपनी ने बीते मंगलवार को आयोजित एक वर्चुअल इवेंट में बहुप्रतिक्षीय iPhone 12 सीरीज को लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज के तहत आईफोन्स के चार मॉडल्स- iPhone 12 mini, iPhone 12, iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max को उतारा गया है. Phone 12 mini को सीरीज के सबसे छोटे और सस्ते मॉडल के रूप में उतारा गया है. जिसकी कीमत और फीचर्स दोनों आकर्षक हैं.

इन चारों नए iPhone मॉडल्स में 5G सपोर्ट के साथ ऐपल का A14 Bionic प्रोसेसर भी दिया गया है और ये iOS 14 पर चलते हैं. स्वाभाविक सी बात है आईफोन के नए मॉडल्स हैं तो  होंगे ही. फिलहाल हम यहां आपको iPhone 12 mini के बारे में बताने जा रहे हैं. ऐपल कंपनी का दावा है कि ये दुनिया का सबसे छोटा, पतला और हल्का 5G फोन है, जो आपको एक अगल ही अनुभव देने के लिए तैयार है. 

इस iPhone 12 mini की भारत में 64GB वेरिएंट के लिए 69,900 रुपये, 128GB वेरिएंट के लिए 74,900 रुपये और 256GB वेरिएंट के लिए 84,900 रुपये कीमत रखी गई है. ग्राहक इसे ब्लू, ब्लैक, ग्रीन, प्रोडक्ट (रेड) और वाइट कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे. फिलहाल भारत में इसकी बिक्री कब शुरू होगी इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन भारत में बिक्री जल्द ही होने की संभावना है.

जानकारी के लिए बता दें, ऐपल कंपनी ने अपने iPhone लाइनअप में पहली बार 'मिनी' मॉनिकर का इस्तेमाल किया है. पहले इसे iPod mini, iPad mini और Mac mini के लिए यूज किया गया था. ऐसा पहली बार हुआ है कि फ़ोन के लिए मिनी मॉनिकर का इस्तेमाल किया गया है.

साइज छोटा होने के बावजूद बड़ा डिस्प्ले उपलब्ध कराने के लिए कंपनी ने iPhone 12 mini में टच ID को हटा दिया है और इसकी जगह इसमें फेस ID दी गई है. साथ ही इसमें डिस्प्ले के साइड्स में बेजल्स भी दिए गए हैं. जो फ़ोन को काफी उपयुक्तता प्रदान करते हैं. 

iPhone 12 mini के विशेष विवरणों पर नज़र डाल लेते हैं.

iOS 14 पर चलने वाले इस iPhone 12 mini में डुअल-सिम (नैनो + ई-सिम) सपोर्ट दिया गया है. इसमें 5.4-इंच का Super Retina XDR OLED डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही इसके टॉप में सेरेमिक शिल्ड ग्लास कवर भी मौजूद है. ये नया मॉडल  A14 Bionic प्रोसेसर से भी लैस है.

फोटोग्राफी के लिए तो iPhone बचपन से ही फेमस है. इसके कैमरा के बारे में तो कोई बात ना ही की जाए तो बेहतर होगा क्योंकि इसकी कैमरा क्वालिटी से सभी महरूम हैं. फिर भी नए वर्शन के बारे में जाने के लिए बात करें तो 12 mini के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. सेटअप के दोनों ही कैमरे 12MP के हैं. एक वाइड-एंगल और अल्ट्रा-वाइड एंगल शूटर है. इसमें बेहतर लो-लाइट परफॉर्मेंस देखने को भी मिलेगा.

आज के दौर में लोग फोन खरीदते वक्त सबसे ज्यादा उसके कैमरे पर जोर देते हैं और उसके बाद बैटरी पर. बैटरी के हिसाब से देखा जाए तो iPhone 12 mini के बारे में कंपनी ने दावा किया गया है कि इसमें 15 घंटे तक लगातार वीडियो देखा जा सकता है. साथ ही इसमें 15W MagSafe वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है. कुल मिला के कम पैसों में आईफोन के शानदार फीचर्स वाले लेटेस्ट वर्जन का मज़ा लेना है तो इस फ़ोन के बेहतर कुछ नहीं.

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com