खिलाडि़यों की खेल समस्याओं एवं सुविधाओं में कोई कमी नहीं आयेगी - विवेक मिश्रा

08वी सीनीयर राज्य स्तरीय कुराश प्रतियोगिता प्रारंभ
खिलाडि़यों की खेल समस्याओं एवं सुविधाओं में कोई कमी नहीं आयेगी - विवेक मिश्रा
खिलाडि़यों की खेल समस्याओं एवं सुविधाओं में कोई कमी नहीं आयेगी - विवेक मिश्रा
2 min read

खिलाडि़यों की खेल समस्याओं एवं सुविधाओं में कोई कमी नहीं आयेगी - विवेक मिश्रा

दतिया। जिला कुराश एसोसियेशन दतिया के तत्वाधान में आयोजित 08 वी राज्य स्तरीय सीनीयर राज्य स्तरीय कुराश प्रतियोगिता 2021 के उदघाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित युवा भाजपा नेता डा0 विवेक मिश्रा नें उपस्थित खिलाडि़यों को संबोधित करते हुंये उक्त उदगार व्यक्त किये। उन्होने कहा कि जिले के खिलाडि़यों को खेल सुविधाऐं प्रदान करने में कोई कमी नहीं आने दी जायेगी, परिश्रम आपका और प्रतिफल भी आपका। उन्होने राज्य कुराश एसोसियेशन के महासचिव राहुल व्यास से भी आग्रह किया कि हमारे जिले के खिलाडि़यों को आगे बड़ाने के लिये जो भी योजना जिले में क्रियान्वित करना चाहे कर सकते है उसके लिये हमारी और से कोई कमी नहीं आने दी जायेगी। उन्होने प्रदेश से आये को खिलाडि़यों से धैर्य और ईमानदारी से खेलने के लिये प्रोत्साहित किया। साथ ही जिले के कुराश खेल के राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ी देवांश साहू एवं शैलेश पाठक का सम्मान भी इस अवसर पर डा0 विवेक मिश्रा के द्वारा किया गया।

जिला कुराश एसोसियेशन के संरक्षक संघर्ष यादव नें खिलाडि़यों को संबोधित करते हुये कहा कि दतिया जिले में आपका स्वागत है माॅ पीताम्बरा के आर्शीवाद से हमारे जिले में मान0 मंत्री डा0 नरोत्तम मिश्रा जी के अथक प्रयासों से विभिन्न खेलों में सुविधाओं की बाड़ सी आई है, खेल चाहे कोई हो उसके लिये मूलभूत सुविधाऐं उपलब्ध कराने में मंत्री जी नें कोई कमी नहीं की है जिसका प्रतिफल स्वरूप हमारे खिलाड़ी आज राज्य ही नहीं अपितु राष्ट्रीय स्तर पर भी मैडल प्राप्त कर जिले का नाम रौशन कर रहे है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि म0प्र0 कुराश एसोसियेशन के महासचिव राहुल व्यास नें कुंराश खेल से संबधित जानकारी प्रदान की वहीं प्रदेश एसोसियेशन के कोषाध्यक्ष गोपाल पालीवाल नें खिलाडि़यों को खेल भावना के साथ अपना बेहतर प्रदर्शन के लिये प्रोत्साहित किया।मुख्य अतिथि के साथ अतुल भूरे चैधरी,बलदाऊ यादव,जौली शुक्ला,पुनीत टिलवानी,रिंकू बुंदेला,संजीव साहू,शैवाल पाठक, रौहित शर्मा आदि युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम के प्रारंभ में जिला एसोसियेशन के सचिव विक्रम दांगी नें अतिथियों का माल्यापर्ण कर स्वागत किया स्वागत करने वालों में नयन गोस्वामी,संग्राम यादव, अजय कमरिया,शंकर साहू,अक्षय रावत, अजयराज शर्मा,सत्यनारायण शाष्त्री, आदि नें अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन मानवेन्द्र सिंह तौमर नें किया।

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com