जीवन में अनुशासन सिखाते हैं, खेल- घनश्याम सिंह

जय नरसिंह वॉलीबाल क्लब द्वारा आयोजित डायरेक्ट वॉलीवाल टूर्नामेंट का फीता काटकर शुभारंभ अवसर पर कही
वॉलीवाल टूर्नामेंट
वॉलीवाल टूर्नामेंट
1 min read

दतिया /खेलों का जीवन में बड़ा महत्व है। खेलों में भाग लेने से जहां तन स्वस्थ्य मन प्रसन्न रहता है वही खेल के मैदान से खिलाड़ी जीवन में अनुशासन का पाठ भी सीखते हैं। यह विचार सेंवढ़ा विधायक घनश्याम सिंह ने सेंवढ़ा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मुरगुवां में जय नरसिंह वॉलीबाल क्लब द्वारा आयोजित डायरेक्ट वॉलीवाल टूर्नामेंट का फीता काटकर शुभारंभ अवसर पर कही। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा बॉलीवाल कोर्ट पर कुछ शॉर्ट्स खेल कर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम में उपेंद्र सिंह कमरिया व रामू सेन विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम आयोजन समिति की ओर से अरुण सिंह ठाकुर, मान सिंह ठाकुर, राजेश ठाकुर, अरविंद ठाकुर, दिलीप ठाकुर, रम्मू ठाकुर, मनीष ठाकुर, राहुल ठाकुर, ऋषभ श्रीवास्तव ने विधायक श्री सिंह का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। साथ में केपी यादव, ऋषभ गुर्जर मौजूद रहे।

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com