गूगल की नई सौगात- अब आपको कोई भी नहीं कर पायेगा ट्रैक!

1 min read

गूगल की नई सौगात- अब आपको कोई भी नहीं कर पायेगा ट्रैक!    

Ashish Urmaliya | The CEO Magazine

आप अपने डेटा और निजता को आसानी से प्रतिबंधित कर सकें, इसलिए गूगल ने एंड्राइड और आईओएस दोनों तरह के ऑपरेटिंग सिस्टम के एक्टिविटी डेटा और लोकेशन हिस्ट्री के लिए ऑटो-डिलीट कंट्रोल सुविधा को रोलआउट कर दिया है. इंटरनेट शहंशाह गूगल ने ट्वीट के जरिये जानकारी दी है कि "लोकेशन हिस्ट्री के लिए ऑटो-डिलीट कंट्रोल', आईओएस और एंड्राइड दोनों तरह के ऑपरेटिंग सिस्टम पर रोल आउट कर दिया गया है, जिससे आप अपने डेटा को और भी आसानी से मैनेज कर पाएंगे।

आपको बता दें, गूगल ने इस सुविधा की शुरुआत एक डेवलपर सम्मलेन में यूजर्स की गोपनीयता पर उठे सवालों और विशेषज्ञों द्वारा इस पर की गई वकालत के बाद की है. इस सम्मेलन में गूगल व एप्पल ने कहा था, कि वे अपने उपभोक्ताओं के लिए तीसरे पक्ष के एप्स के साथ डेटा साझा करने को लेकर और उसके नियंत्रण के लिए एक विशेष तरह का टूल ले कर आएंगे।

ज्ञात हो कि गूगल पर जगह ट्रेकिंग, एप और वेब गतिविधि हिस्ट्री तब तक बनी रहती है, जब तक यूजर उसे मेन्युअली डिफॉल्ट रूप से हटा नहीं देता। जबकि

कुछ जानकार यह दावा भी करते दिखाई देते हैं, कि फोन पर हिस्ट्री बने रहने की यह प्रक्रिया उपभोक्ता के अनुभव, सर्च पर्सनालिटी और विज्ञापन लक्ष्यीकरण में सुधार लाती है। लेकिन अब आपको जो उचित लगे, अपने अनुसार बदलाव कर सकते हैं यानी हिस्ट्री रखना चाहें रखें अन्यथा डिलीट कर दें।

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com