पुलिस अधीक्षक द्वारा किला चौक पहुंचकर नो मासक नो मुमेंट के तहत

लोगों को मास्क लगाने के लिए किया प्रेरित
पुलिस अधीक्षक द्वारा किला चौक पहुंचकर नो मासक नो मुमेंट के तहत
पुलिस अधीक्षक द्वारा किला चौक पहुंचकर नो मासक नो मुमेंट के तहत
1 min read

पुलिस अधीक्षक द्वारा किला चौक पहुंचकर नो मासक नो मुमेंट के तहत

चाहे वह सब्जीवाला हो फलवाला हो या टैक्सी वाला सभी को मास्क लगाया और मास्क लगाने के लिए समझाया एवं कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लगवाने के लिए भी लोगों को लोगों को जागरूक किया जिन ने पहला डोज लगवा लिया है उन्हें दूसरा डोज लगवाने के लिए भी अपील की|

पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड ने पत्रकारों से चर्चा में बात करते हुए बताया कि साउथ अफ्रीका से नया वारंयनट चला है जिसके तहत हमारे प्रदेश के गृहमंत्री द्वारा नए अभियान के तहत मास्क लगाना अनिवार्य है अपील की है साथ में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य ,आर आई रवि कांत शुक्ला ,DSP दिव्या राजावत कोतवाली थाना प्रभारी रविंद्र शर्मा ,सुबेदार नईम खान ,साथ मैं पुलिस बल मौजूद रहा।

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com