सऊदी अरब की नागरिकता पाने के लिए आपको खर्च करने होंगे इतने रुपए!
Ashish Urmaliya | The CEO Magazine
सऊदी अरब की कमाई का मुख्य जरिया ऑयल रेवेन्यू है, लेकिन अब सऊदी अरब अपना नॉन-ऑयल रेवेन्यू बढ़ाने की दिशा में प्रयासरत है। इसी के चलते सऊदी अरब ने अमीर आप्रवासियों को आकर्षित करने के लिए एक नई स्पेशल रेजीडेंसी स्कीम की शुरुआत कर दी है। इस खास स्कीम के अंतर्गत सऊदी अरब पैसे वाले आप्रवासियों को स्थाई नागरिकता और एक साल की रिन्यूएबल नागरिकता दे रहा है। इस स्कीम के तहत स्थाई नागरिकता लेने के लिए आप्रवासियों को 1.49 करोड़ रुपए यानी करीब 8 लाख रियाल चुकाने होंगे। और अगर आप मात्र एक साल की नागरिकता लेना चाहते हैं, तो आपको 18.90 लाख रुपए यानी 1 लाख रियाल का भुगतान करना होगा। यह नागरिकता सालाना रिन्यू भी कराई जा सकती है।
23 जून से रजिस्ट्रेशन शुरू-
इस स्कीम को सफल बनाने के उद्देश्य से सऊदी अरब ने एक ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत भी कर दी है। यह पोर्टल 23 जून को शुरू किया जा चुका है। इस योजना से वहां की सरकार के साथ ही अमीर अप्रवासियों को भी फायदा होगा क्योंकि अब उन्हें बिना किसी सऊदी स्पॉन्सर के बिजनेस करने, प्रॉपर्टी खरीदने
और अपने रिश्तेदारों के लिए वीजा स्पॉन्सर करने की सुविधा मिल पायेगी। साथ ही इस स्कीम से यहां लॉन्ग टर्म बिज़नेस प्लान करने वाले लोगों और उन लोगों को जो काफी लम्बे वक्त से यहां रह रहे थे लेकिन नागरिक नहीं थे, को फायदा मिलेगा।
ज्ञात हो, कि इस स्कीम को सऊदी कैबिनेट द्वारा पिछले महीने ही अप्रूव कर दिया गया था। और लगभग एक महीने बाद यानी 23 जून को इसके लिए आवेदन स्वीकारे जाने लगे हैं। इस स्कीम के पीछे सऊदी का मुख्य उद्देश्य अपनी इकॉनमी को विविधता प्रदान करना है। अब सऊदी अरब ऑयल मार्केट के इतर देश के और दूसरे सेक्टरों को भी बढ़ावा देना चाहता है।