दतिया , / कलेक्टर संजय कुमार ने शासन के प्राथमिकता वाले कार्यक्रम अंकुर अभियान, नशा मुक्ति एवं आयुष्मान भारत योजना के तहत् जिले मंे बनाये गए कार्डो की गूगल मीट के माध्यम से समीक्षा की।
कलेक्टर ने अंकुर अभियान अभियान की समीक्षा करते हुए कहा कि ग्वालियर-चंबल संभाग आयुक्त के निर्देशों के अनुरूप हरियाल अमावस्या पर प्रातः 8 बजे से 10 बजे तक पौधरोपण के कार्यक्रम वृहद स्तर पर आयोजित किए जायेंगे। इसके लिए उन्होंने जिले के सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारियों एवं जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए ।
संजय कुमार ने कहा कि प्रति ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकायों के वार्डो में कम से कम 75 पौधे रोपित किए जायेंगे। रोपित करने के पूर्व संबंधितों का अंकुर अभियान पर पंजीयन करा कर पौधे का छायाचित्र अपलोड़ करायें कलेक्टर ने इस दौरान नगरीय निकाय एवं जनपद पंचायतों को पौधरोपण हेतु लक्ष्य भी निर्धारित किए।
कलेक्टर ने अधिकारियों को हरियाली अमावस्या के पूर्व पौधरोपण हेतु अभी से सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
बैठक में अंकुर अभियान के तहत् 38 हजार 322 पंजीयन की संख्या को देखते हुए कलेक्टर ने अधिकािरयों को अभियान के तहत् पंजीयन बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने आयुष्मान भारत योजना के तहत् जिले के नगरीय क्षेत्रों में बनाये जा रहे कार्डो की प्रगति की समीक्षा करते हुए इस कार्य मंगति लाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने नशा मुक्त भारत अभियान के तहत् जिले में आयोजित की जा रही विभिन्न गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि 26 जुलाई मंगलवार को जिले की सभी शासकीय एवं अशासकीय शिक्षण संस्थाओं एवं आगनबाड़ी केन्द्रों पर प्रातः 11 बजे सामूहिक शपथ दिलाई जायेगी।
उन्होंने हर घर तिरंगा अभियान की समीक्षा करते हुए कहा कि तिरंगा फहराये जाने हेतु तिरंगा ब्रिगेडियर को भी प्रशिक्षण प्रदाय किया जाए ।