दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न एवं मतदाता जागरूकता का आयोजन किया गया

दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न एवं मतदाता जागरूकता का आयोजन किया गया
दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न एवं मतदाता जागरूकता का आयोजन किया गया
2 min read

दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न एवं मतदाता जागरूकता का आयोजन किया गया

नेहरू युवा केंद्र वाराणसी (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) द्वारा आयोजित विकासखंड स्तरीय दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता एवं मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन हरिहर महादेव इंटर कालेज खेल मैदान देवचंद्रपुर पर आयोजित किया गया जिसमें प्रत्येक ग्रामं पंचायत के युवा मंडलों एवं अन्य युवाओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया।

इसका शुभारंभ फीता काटकर समाजसेवी प्रमुख डॉ॰ सुनील पटेल व अधिवक्ता उच्च न्यायालय चन्द्रेश्वर नारायण सिंह ने संयुक्त रूप से किया।

बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी प्रमुख डॉ॰ सुनील पटेल ने कहा कि खेल मानसिक स्वास्थ्य के लिए उतना ही जरूरी है । जितना शारीरिक स्वास्थ के लिए है।

इस मौके पर अधिवक्ता उच्च न्यायालय चन्द्रेश्वर नारायण सिंह ने कहा कि ग्रामीण युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है। खेल प्रतियोगिता में भाग लेकर वे अपनी प्रतिभा को नए आयाम दे सकते हैं। खेलों में रेफरी और निर्णायक मंडल की भूमिका में शारीरिक शिक्षा अनुदेशक अरविन्द मौर्या, भरतभुवाल राजभर रहे।

कवडडी प्रतियोगिता में ठठरा की टीम प्रथम एवं बेलवां टीम द्वितीय रही युवतियों में 100मी॰दौड़ में मंजरी प्रथम, दूसरा स्थान जीनत बानो , तृतीय स्थान सानिया राजभर रहे। तथा 200 मीटर में सोनल सिंह प्रथम स्थान, सानिया वर्मा द्वितीय स्थान, तृतीय स्थान दीक्षा सिंह रहे । इसी प्रकार ऊंची कूद में अरविंद तिवारी प्रथम, दूसरा स्थान पवन, तृतीय स्थान गोलू सिंह रहे। वालीबाल में निमाईच प्रथम स्थान , द्वितीय स्थान देवचंदपुर रहे । बालक वर्ग 100 मीटर में अरुण पाल प्रथम स्थान, अरविंद तिवारी दूसरा स्थान, पवन राजभर तीसरा स्थान रहे , 200मीटर में अरुण पाल प्रथम स्थान, गोलू सिंह दूसरे स्थान , पवन राजभर तीसरा स्थान तथा 400 मीटर में साहिल कुमार प्रथम स्थान, गोलू सिंह दूसरा स्थान, रोहित पटेल तृतीय स्थान रहे। संचालन में प्रमुख रूप से नागेश्वर सिंह राष्ट्रीय युवा स्वंयसेवक भूमिका रही।

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com