वाराणसी। नागरिक सुरक्षा प्रधान कार्यालय चेतगंज सभागार में जिलाधिकारी एवं नियंत्रक नागरिक सुरक्षा कौशल राज शर्मा के आदेश के क्रम में स्वीप कार्यक्रम निर्वाचन तथा कोविड वैक्सीनेशन के संबंध में अति आवश्यक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन हुआ।
नागरिक सुरक्षा के छह प्रखंडों के सदस्य एवं स्वयंसेवक प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रतिभाग किए। उप नियंत्रक नीरज मिश्रा ने स्वीप कार्यक्रमों की समीक्षा की। आगामी विधानसभा निर्वाचन मैं शहरी क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अभियान चलाने की बात कही गई। प्रत्येक नागरिक को अनिवार्य मतदान की उपयोगिता बताने की आवश्यकता पर बल दिया गया। नागरिक सुरक्षा द्वारा विद्यालय ना जाने वाले 15 से 18 वर्ष के बच्चों के टीकाकरण के संबंध में व्यापक अभियान चलाया जा रहा है टीकाकरण से संबंधित एवं कोविड जन जागरूकता के संबंध में यूनिसेफ के समन्वयक डॉ शाहिद ने उपस्थित रहकर प्रशिक्षण कार्यशाला में अपने विचार रखें। चीफ वार्डेन केशव जलान ने कहा कि आगामी विधानसभा निर्वाचन में समस्त क्षेत्रीय लोगों को लोकतंत्र के इस लोकोत्सव में हम सभी जोड़ें, सात मार्च को अनिवार्य मतदान करना प्रत्येक भारतीय नागरिक का दायित्व है यही प्रचार-प्रसार हमें करना है क्षेत्रीय निर्वाचन में लगे बीएलओ तथा अन्य अधिकारियों का सहयोग करना है, अपने परिवार आस-पड़ोस तथा मोहल्ले के लोगों विशेष रुप से स्कूल ना जाने वाले 15 से 18 वर्ष के बच्चों को टीकाकरण कराने में सहयोग स्वयंसेवक प्रदान करें तथा प्रचार प्रसार के लिए अन्य स्वयंसेवकों को जागरूक करने के लिए पोस्ट स्तर एवं प्रखंड स्तर की बैठकों का आयोजन अनिवार्य रूप से किया जाए चीफ वार्डेन केशव जालान ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर उपस्थित जनों को निष्पक्ष एवं अनिवार्य मतदान की शपथ दिलाई। धन्यवाद ज्ञापन सहायक उप नियंत्रक इरफानुल होदा ने किया।प्रशिक्षण कार्यशाला में उप नियंत्रक नीरज मिश्रा, चीफ वार्डेन केशव जालान, सहायक उप नियंत्रक इरफानुल, विवेक कुमार, डिविजनल वार्डेन संजय कुमार राय,निधि देव अग्रवाल, ओ पी श्रीवास्तव, कन्हैया लाल, मंगला प्रसाद, भाल शास्त्री, सरिता त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में सदस्य एवं स्वयंसेवकों ने प्रतिभाग किया।