दतिया , / मध्यप्रदेश शासन, खेल और युवा कल्याण विभाग मंत्रालय वल्ल्भ भवन भोपाल के आदेशानुसार पुलिस विभाग की भर्ती में उत्तीर्ण परीक्षार्थीयोें के लिये शारीरिक दक्षता परीक्षण हेतु प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है। शासन के संज्ञान में यह लाया गया है कि अधिकांश अभ्यर्थी, विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों के निवासी एवं महिलाऐं, को विहित खेल विधाओं यथा दौड़, लम्बीकूद, एवं गोला फेंक की सही तकनीक की जानकारी तथा अभ्यास हेतु पर्याप्त सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण वे अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं। ऐसे अभ्यर्थीयों की सहायता हेतु उन्हें प्रशिक्षण एवं अभ्यास की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है।
इस कार्य हेतु जिला कलेक्टर संजय कुमार की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर, जिला शिक्षा अधिकारी, प्राचार्य महाविद्यालय, प्राचार्य कन्या महाविद्यालय एवं खेल अधिकारी महा विद्यालय, जिला क्रीड़ा निरीक्षक एवं खेल विभाग के प्रशिक्षक एवं युवा समन्वयक की समन्वयक बैठक काआयोजन कलेक्टर सभाकक्ष में गुरूवार को किया गया। बैठक में लिये गये निर्णयानुसार जिले के पुलिस विभाग की लिखित परीक्षा में चयनित पुरूष एवं महिला अभ्यर्थीयों हेतु स्टेडियम ग्राउण्ड दतिया पर दिनांक 03 अप्रेल 2022 से 15 दिवसीय दक्षता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन प्रातः 06 से 08 बजे एवं सांयकाल 05 से 07 बजे तक किया जावेगा। इस हेतु राजेश जलावड़ा जिला एथलेटिक्स प्रशिक्षक मोबायल नम्बर 9074110812 खेल विभाग एवं श्री मैथली शरण त्रिपाठी खेल अधिकारी मोबाइल नम्बर 9479915570 शासकीय कन्या महाविद्यालय को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
उक्त प्रशिक्षण शिविर में शारीरिक दक्षता के साथ - साथ प्रशिक्षकों द्वारा बेसिक प्रशिक्षण , विधाओं के नियम, तकनीक, आदि की जानकारी से अभ्यर्थीयों को अवगत कराया जायेगा जो कि उनके शारीरिक दक्षता परीक्षण परीक्षा में उपयोगी सिद्य होगा यह प्रशिक्षण शिविर पूर्णतः निशुल्क रहेगा।इस प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के लिये पुलिस विभाग की आरक्षक परीक्षा के इच्छुक लिखित परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी ( पुरूष एवं महिला वर्ग ) उपरोक्तानुसार दर्शाये नोडल अधिकारी से मोबायल पर संपर्क कर अथवा स्टेडियम कार्यालय पर कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर अपना पंजीयन कराकर इस प्रशिक्षण शिविर का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। पंजीयन संख्या के आधार पर प्रशिक्षण स्थल एवं प्रशिक्षकों की संख्या घटाई बड़ाई जा सकेगी।