महिला के साथ छेड़खानी, जातिसूचक गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी।

मंदिर के पहले बने शौचालय के पास ग्राम के ही कुछ लोगों ने पीड़िता को बुरी नियत से पकड़ लिया
महिला के साथ छेड़खानी, जातिसूचक गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी।
महिला के साथ छेड़खानी, जातिसूचक गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी।
1 min read

रिपोर्टर- मनोज कुमार


मंगलवार को क्षेत्राधिकारी स्नेहा तिवारी को बाबई निवासी एक महिला ने शिकायत पत्र देते हुए बताया- कि जब वह अपने ग्राम के नजदीक बंसी वाले हनुमान मंदिर के पास अपने खेत पर सरसों काटने के लिए अपनी पुत्री के साथ जा रही थी। तभी मंदिर के पहले बने शौचालय के पास ग्राम के ही कुछ लोगों ने पीड़िता को बुरी नियत से पकड़ लिया और पीड़िता के कपड़े फाड़ दिए। जातिसूचक अभद्र गालियां दीं। उसकी पुत्री के चीखने चिल्लाने पर जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।

जिसकी शिकायत महिला ने पूंछ पुलिस से की। परंतु पुलिस द्वारा कोई सुनवाई नहीं हुई। महिला से कह दिया गया कि इस संबंध में कोई कार्यवाही नहीं हो सकती। आपको जहां शिकायत करनी है, कर आइए। महिला ने कहा उक्त दबंग लोग उसके ऊपर बुरी नियत बनाए हुए हैं। जो आए दिन जातिसूचक गालियां देते हैं। इस संबंध में महिला ने क्षेत्राधिकारी से उचित न्याय की मांग की है।

अब देखना यह होगा महिला के साथ न्याय होता है या दबंगों का यह जातिगत तथा अमानवीय अन्याय जारी रहेगा।

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com