ये हैं भारत की टॉप 10 कंपनियां, कौन है नंबर 1 पर? जानिए

2 min read

ये हैं भारत की टॉप 10 कंपनियां, कौन है नंबर 1 पर? जानिए

Ashish Urmaliya | The CEO Magazine

बीते वर्ष भारत की शीर्ष 10 मूल्यवान कंपनियों की मार्केट कैपिटलाइज़ेशन (बाजार पूंजीकरण) में भारी इजाफा हुआ है। शेयर मार्केट में आई तेजी के चलते पिछले हफ्ते इन 10 में से 6 कंपनियों के मार्केट कैप में 98502.47 करोड़ रुपए की बढ़ोत्तरी हुई है। मार्केट कैप में जिस कंपनी को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है, वह है आईटी सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी (TCS). इस दौरान TCS का बाजार पूंजीकरण 49,437.67 करोड़ रुपए की तेजी के साथ बढ़कर 8,05,074.14 करोड़ हो गया है।

मार्केट कैप के हिसाब से देश की शीर्ष 10 कंपनियां-

नंबर 1- रिलायन्स इण्डस्ट्रीज (RIL),     सीईओ- मुकेश अंबानी

पिछले सप्ताह रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप  25,957.18 करोड़ रुपए की तेजी के साथ 8,76,585.81 करोड़ रूपए पर पहुंच गया है।

नंबर 2- देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS),   सीईओ- राजेश गोपीनाथन

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का मार्केट कैप 49,437.67 करोड़ रूपए की बढ़ोत्तरी के साथ 8,05,074.14 करोड़ रूपए पर पहुंच गया है।

नंबर 3- एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank),     सीईओ- आदित्य पुरी

एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 6,808.26 करोड़ रूपए की बढ़ोत्तरी के साथ 6,23,678.06 करोड़ रूपए पर पहुंच गया है।

नंबर 4-  फ़ास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स सेक्टर की बड़ी कंपनी 'हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL)',   सीईओ- संजीव मेहता

हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड का  मार्किट कैप 3,593.41 करोड़ रूपए की बढ़ोत्तरी के साथ 3,76,106.57 करोड़ रूपए पर पहुंच गया है।

नंबर 5-  इंडिया टोबैको कंपनी (ITC),   सीईओ- संजीव पुरी

इंडिया टोबैको कंपनी का मार्केट कैप 1,532.33 करोड़ रूपए घटकर 3,73,091.45 करोड़ रूपए पर आ गया है। इसके बावजूद यह कंपनी पांचवें स्थान पर काबिज है।

नंबर 6-  आवास विकास वित्त निगम लिमिटेड (HDFC),   सीईओ- केकी मिस्त्री

हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड का मार्केट कैप 3,847.41 करोड़ रूपए की गिरावट के साथ 3,44,958.84 करोड़ रूपए पर आ गया है।

नंबर 7- इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी क्षेत्र की दूसरी बड़ी कंपनी 'इन्फोसिस',   सीईओ- सलिल पारेख

इस हफ्ते इन्फोसिस का मार्केट कैप 13,740 करोड़ रूपए गिरकर 3,12,990 करोड़ रूपए पर आ गया है।

नंबर 8- देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI),  सीईओ- अरुंधति भट्टाचार्य

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का मार्केट कैप 3,926.83 करोड़ रूपए गिरकर 2,77,466.17 करोड़ रूपए पर आ गया है।

नंबर 9- कोटक महिंद्रा बैंक, सीईओ- उदय कोटक

कोटक महिंद्रा बैंक का मार्केट कैप 5,966.44 करोड़ रूपए बढ़कर 2,62,789.40 करोड़ रूपए हो गया है।

नंबर 10-  भारतीय औद्योगिक ऋण एवं निवेश निगम (ICICI बैंक),   सीईओ- संदीप बख्शी

आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप 6,739.51 करोड़ रूपए की बढ़ोत्तरी के साथ 2,61,018.37 करोड़ रूपए पर पहुंच गया है।

तो आज की डेट में ये हैं हमारे देश की टॉप 10 कंपनियां।

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com