यातायात प्रभावित ना हो स्वयं सड़क पर उतरे सेवड़ा टीआई

सेवड़ा वासियों से आग्रह किया कि आप सब लोग व्यवस्थित जगहों से सामान खरीदेंगे तो एक ठेले वाले अपनी व्यवस्थित जगह पर ठेले लगाए
यातायात प्रभावित ना हो स्वयं सड़क पर उतरे सेवड़ा टीआई
यातायात प्रभावित ना हो स्वयं सड़क पर उतरे सेवड़ा टीआई
1 min read

सेवड़ा /यातायात प्रभावित ना हो सेवड़ा थाना प्रभारी टीआई धीरेंद्र मिश्रा अपने पुलिस दलबल के साथ सेवड़ा बस स्टैंड पहुंचे जहां काफी दिन से बस के मालिकों से आ रही कंप्लेंट को लेकर आज टीआई धीरेंद्र मिश्रा ने यातायात प्रभावित ना हो बस स्टैंड पर लगे हुए ठेलो को हटवाया साथ ही उन्हें व्यवस्थित रूप से लगाने के लिए सेवड़ा में बनाए गए ऑटो स्टैंड ,फल स्टैंड , पर उन्हें व्यवस्थित कराया साथ ही सेवड़ा वासियों से आग्रह किया कि आप सब लोग व्यवस्थित जगहों से सामान खरीदेंगे तो एक ठेले वाले अपनी व्यवस्थित जगह पर ठेले लगाए रहेंगे उन्हें इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा जिससे ट्रैफिक में हो रही परेशानी से लोग लोगों को निजात मिलेगा और बस स्टैंड यथावत रूप से चल सकेगा इतना ही नहीं उन्होंने बस स्टैंड के आसपास बनी बड़ी-बड़ी नालियों की भी सफाई करवाई और स्वच्छता को लेकर सेवड़ा नगर वासियों से बढ़ चढ़कर भाग लेने को कहा आपको बता दें दतिया कलेक्टर संजय कुमार के निर्देश अनुसार संडे को लेकर स्वच्छता मे हर बच्चा ,बूढ़ा और जवान शामिल हो और गंदगी को जड़ से खत्म करें जिससे बीमारियां उत्पन्न ना हो सके इस मौके पर पुलिस स्टाफ साथ में रहा l

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com