SBI अलर्ट: अपने पैसों की सुरक्षा के लिए ये काम जरूर करें!
Ashish Urmaliya || The CEO Magazine
आज कल ट्विटर चल रहा है, बड़े-बड़े सरकारी संस्थान ऑफिसियल नोटिस जारी करने से पहले संबंधित जानकारी को ट्विटर पर साझा कर देते हैं। यह माध्यम वाकई बहुत उपयोगी और सरल है। ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पल भर में अपनी बात पहुंचाने का एक आसान तरीका। इसी माध्यम का उपयोग करते हुए देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक समय-समय पर अपने ग्राहकों को पैसों की सुरक्षा से जुड़ी जानकारियां देता रहता है और सचेत करता रहता है।
अपने ग्राहकों सावधान करते हुए, एसबीआई ने कहा है, कि " सोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट करने से पहले आपको सचेत रहना चाहिए। वयक्ति को मुख्यतः फर्जी सोशल मीडिया एकाउंट्स से सावधान रहना चहिये। अगर आपको अपना पैसा सेफ रखना है तो इस तरह के सोशल मीडिया अकाउंट को तुरंत अनफॉलो कर दें।"
सवा सौ करोड़ से अधिक आबादी वाले देश में अकेले SBI के करीब 42 करोड़ ग्राहक हैं। इन ग्राहकों को सचेत करते हुए एसबीआई ने कहा, कि हमारे जितने भी सोशल मीडिया आकउंट्स हैं सभी के सभी वेरिफाइड हैं। इसलिए सिर्फ वेरिफाइड अकाउंट्स को ही फॉलो करें।
ये हैं SBI के सभी वेरिफाइड सोशल मीडिया अकाउंट्स–
Facebook: @StateBankOfIndia
Instagram: @theofficialsbi
Twitter: @TheOfficialSBi
Linkedin: State Bank of India (SBI)
Youtube: State Bank of India
इन बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी–