खुलासा: शरीर में इतने महीने तक छुपा रह सकता है Corona Virus

खुलासा: शरीर में इतने महीने तक छुपा रह सकता है Corona Virus
2 min read

Ashish Urmaliya|| Pratinidhi Manthan

कोरोना वायरस 'Corona Virus' पर आयेदिन नए खुलासे हो रहे हैं. खतरनाक COVID 19 वायरस लगातार अपना रूप बदल रहा है और इससे जुड़े कई नए खुलासेभी हो रहे हैं. हाल ही में अमेरिकी वैज्ञानिकों ने एक नया खुलासा किया है, किये वायरस लगभग डेढ़ महीने तक जीवित रह सकता है. अब तक दुनियाभर के डॉक्टरों कामानना था, कि ये वायरस सिर्फ 10-15 दिन तक ही जीवित रह सकताहै. लेकिन नया खुलासा कुछ अलग ही कहानी कह रहा है. 

39 दिन तक रह सकता हैज़िंदा-

ब्रिटेन की एक जानी-मानी, बहुप्रचलित मेडिकल पत्रिका 'लैंसेट' में छपे शोध के मुताबिक कोरोना वायरस 39 दिन तक जीवित रह सकता है. अमेरिकन सेंटर फॉर डिजिज कंट्रोल एंड प्रिवेशं (सीडीसीपी) ने ये दावा किया है, कि कोरोना वायरस किसी सामान्य व्यक्ति के शरीर में कुछ दिन तक ही रहता है. लेकिन अगर ये घातक रूप धारण कर ले तो मरीज के शरीर में 39 दिन तक पनप सकता है. ये दावा गंभीर है.

20 दिन तक अपना फुल पावरदिखता है

विशेषज्ञों के मुताबिक, कोरोनावायरस किसी भी संक्रमित व्यक्ति के शरीर में कम से कम 8 दिन तक रहता ही है. लेकिनजो लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके  हैं उनमेंये वायरस औसतन 20 दिन तक रहता ही है. शायद इसीलिए मोदी जी ने देशभर में 21 दिन कालॉकडाउन किया है.

लेकिन चिंता की बात ये है, किअभी भी विभिन्न, माध्यमों द्वारा, विशेषज्ञों द्वारा, जानकारोंद्वारा लोगों की 14 दिन तक ही अलग रहने की हिदायत दी जा रही है  जैसे लगातार परिस्थितियों में बदलाव देखने कोमिल रहा है, उस हिसाब से हो सकता है, वैज्ञानिकोंके इस नए दावे को मद्देनजर रखते हुए 'स्टे एट होम' कीसमय सीमा को दुनियाभर में और बढ़ा दिया जाए. हालांकि अभी वैज्ञानिक किसी भी मरीज को30 दिन तक क्वारंटाइन की सिफारिश नहीं कर रहे हैं.

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com