RBI की चेतावनी: डाउनलोड न करें ये एप, खाली हो जायेगा खाता
Ashish Urmaliya | The CEO Magazine
ऑनलाइन ठगी के मामले में भारत किसी अन्य विकसित विकसित देश से पीछे नहीं है। हर रोज ठगी के नए-नए तरह के तरीके निकल कर सामने आ रहे हैं।
हालही, एक ऐसा एप सामने आया है, जिसे फोन में इंस्टॉल करने के कुछ देर बाद ही हमारे खाते से सारे पैसे गायब हो जाते हैं। इसी बात को मद्देनजर रखते हुए, RBI ने भारत में इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करने वाले ग्राहकों को चेताया है कि, ऑनलाइन फ्रॉड संबंधित एप्स से सावधान रहें। RBI ने यह भी कहा है कि "इस तरह का फ्रॉड करने वाले लोग आपसे यह एप इनस्टॉल कराने की हर मुमकिन कोशिश करते हैं. आपको सावधान रहना होगा।"
'एनीडेस्क' है एप का नाम :
RBI के मुताबिक, 'एनीडेस्क' एक ऐसा ही एप है जिसके जरिये ऑनलाइन ठगी को अंजाम दिया जा रहा है। यह एप इनस्टॉल होते ही आपके फोन में मौजूद सारी प्राइवेट डिटेल कलेक्ट कर लेता है। जिसमें आपकी अकाउंट डिटेल भी शामिल है। और आपके अकाउंट से पैसे गायब हो जाते हैं। यह एप लगातार आपके मोबाइल पर प्राइवेट परमिशन से जुड़ा नोटिफिकेशन भेजता रहता है।" अगर आपने गलती से भी एक बार परमिशन पर ओके क्लिक कर दिया तो समझो खेल खत्म। यह एप आपके फोन को पूरी तरह से कंट्रोल कर लेता है।
यह तरीका भी अपनाते हैं ऑनलाइन ठग :
आपकी मेहनत की कमाई पर सेंध लगाने के लिए, ऑनलाइन ठग कई बार आपसे बैंक प्रतिनिधि बन कर बात करते हैं और आपसे नाम, डेट ऑफ बर्थ, मोबाइल नंबर की जानकारी मांगते हैं। कॉल के दौरान आपको यह कहकर भी डराया जाता है कि, आपका कार्ड ब्लॉक होने वाला है। ध्यान रखें, बैंक खाते से जुड़ी कोई भी जानकारी लेने के लिए बैंक आपको किसी तरह का कोई कॉल नहीं करते हैं। इसलिए इस तरह के कॉल्स से सावधान रहें।