बनगुवां में एक दिवसीय पशु वृद्ध पशु मेले का हुआ आयोजन

बनगुवां में एक दिवसीय पशु वृद्ध पशु मेले का हुआ आयोजन
बनगुवां में एक दिवसीय पशु वृद्ध पशु मेले का हुआ आयोजन
1 min read

बनगुवां में एक दिवसीय पशु वृद्ध पशु मेले का हुआ आयोजन

रिपोर्टर राहुल सिंह

बरुआसागर झाँसी - बड़ागांव विकासखंड के बरुआसागर स्थित ग्राम पंचायत बनगुवां में एक दिवसीय मण्डल स्तरीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय वृहद अरोग्य मेले/शिविर का आयोजन किया गया जिसमें भाजपा बबीना विधायक राजीव सिंह, गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत, जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम,रचना राजपूत ब्लाक प्रमुख बड़ागांव, डॉ योगेन्द्र सिंह तोमर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, ने गौ पूजन एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्धघाटन किया। उक्त वृहद मेले में मुख्यातिथियों ने मेले लगे स्टालो का निरिक्षण एवं दवाओं के बारे में जानकारी ली एवं वृहद मेले में क्षेत्र के लगभग हजारों पशुओं का पंजीकरण किया गया एवं दवाइयां भी वितरित की गई। मेले में पशुओं हेतु पशुधन बीमा लघु पशु शल्य चिकित्सा टीकाकरण चिकित्सा कृतिम गर्भाधान औषधि वितरण तथा पशुओं की अनुवृरता की जाँच तथा उसके निदान की व्यवस्था की गईं थी।

मेले का निरीक्षण करने के दौरान चिकित्साधिकारियो निर्देश दिए

वही डॉ योगेंद्र सिंह तोमर ने कहा की यदि क्षेत्रीय पशुपालको को किसी प्रकार की कोई समस्या होतो वें उसके निराकरण हेतु उनसे भी सम्पर्क कर सकते है। पशु आरोग्य मेले में पशु पलकों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये। मौक़े पर कई डॉक्टर मौजूद रहे।

वही मौजूद हरदेवीओमी कुशवाहा नगर पालिका अध्यक्ष , कल्पना शर्मा नगर पालिकाअधिशाषी अधिकारी,

भाजपा मण्डल अध्यक्ष अमरसिंह कुशवाहा, प्रधानप्रतिनिधि महेश समेले,मृदुल तिवारी, लक्ष्मीनारायण अहिरवार नेताजी प्रवीण समेले हरिदास रायकवार विकेश प्रजापति रजनीश शर्मा, विजय दुवे, मुकेश नायक, सहित कई लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का आभार व्यक्त डॉक्टर विक्रम सिंह राजपूत पशु चिकित्सक बरूआ सागर द्वारा किया गया।

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com