दतिया/ म.प्र. राज्य निर्वाच आयोग के निर्देशानुसार म.प्र. नगर पालिका नियम 1956 की धारा 14क और म.प्र. नगर पालिका अधिनियम की धारा 32क के अंतर्गत निर्वाचन लड़ने वाले पार्षद हेतु निर्वाचन व्यय लेखा संधारण एवं परीक्षण हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार ने जिले के नगरीय निकायवार जिला निर्वाचन अधिकारी के सहयोग एवं प्रेक्षक के सहयोग हेतु नोडल अधिकारी तथा नोडल अधिकारी के सहायता हेतु सहयोगी कर्मचारी नियुक्त किए है।
जारी आदेशानुसार निकायवार नियुक्त नोडल अधिकारियों में नगर पालिका दतिया के लिए नोडल अधिकारी सहायक लेखा अधिकारी नगर पालिका दतिया ईना कौशिक मो.नम्बर 8708315891 नोडल अधिकारी सहयोगी कर्मचारी के रूप में मानवेन्द्र सिंह गुर्जर सहायक वर्ग तीन शा.म.ल.बा.क.उ.मा.वि. दतिया, राजपल सिंह धाकड़ सहायक वर्ग तीन जिला प्रौढ़ शिक्षा कार्यालय दतिया, देवेन्द्र शेखर सहायक वर्ग तीन शा.उ.मा.वि. क्र. 2 दतिया यागेन्द्र सिंह शाक्य सहायक वर्ग तीन कार्यालय विकास खण्ड़ श्क्षिा अधिकारी दतिया रहेंगे।
नगर परिषद बड़ौनी के लिए नोडल अधिकारी डेवलपमेंट ऑफसीर भारतीय जीवन बीमा निगम श्री अजय शर्मा मो.नम्बर 9425116735 नोडल अधिकारी के सहयोगी कर्मचारी के रूप में अजय गोस्वामी सहायक वर्ग तीन परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास दतिया, नीरज जाटव सहायक वर्ग तीन उप संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास, नगर परिषद सेवढ़ा के लिए नोडल अधिकारी डेवलपमेंट ऑफीसर भारतीय जीवन बीमा निगम देवेन्द्र कुमार मो. नम्बर 9425110561, सहयोगी कर्मचारी सुनील कुमार बजाज सहायक वर्ग तीन विकास खण्ड़ शिक्षा अधिकारी सेवढ़ा, बृजभूषण तिवारी सहायक वर्ग तीन गोविन्द महाविद्यालय सेवढ़ा रहेंगे।
इसी प्रकार नगर परिषद इन्दरगढ़ के लिए नोडल अधिकारी डेवलपमेंट ऑफीसर भारतीय जीवन बीमा निगम श्री संजीव राठौर मो. नम्बर 7999614407, सहयोगी कर्मचारी के रूप में लोकेश बुधोलिया सहायक वर्ग तीन शा.उ.मा.वि. उचाड़, सुनील यादव सहायक वर्ग तीन शा.उ.मा.वि. भगुवापुरा, नगर परिषद भाण्ड़ेर के लिए नोडल अधिकारी एटीओ जिला कोषालय दतिया विवेक खण्ड़ेलवाल सहयोगी कर्मचारी के रूप में राजीव सिंह यादव सहायक वर्ग दो हाई स्कूल भलका, अंबकेश्वरव प्रसाद कनेरिया सहायक वर्ग तीन शा. कन्या उ.मा.विऋ भाण्ड़ेर रहेंगे।