रिपोर्टर राहुल सिंह
बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय में आज एनसीसी डे के अवसर पर झांसी से ओरछा तक साइकिल रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारंभ विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफ़ेसर शमशेर जी द्वारा हरी झंडी देकर किया गया। विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी द्वारा कैडेट्स का उत्साहवर्धन किया गया। साइकिल रैली का नेतृत्व एनसीसी अधिकारी प्रोफ़ेसर सुनील कुमार काबिया सर ने किया। रैली का सबसे पहला पड़ाव सातार नदी के किनारे चंद्रशेखर पार्क में पड़ा जहां पर कैडेट्स को प्रोफ़ेसर काबिया सर द्वारा क्रांति स्थल के इतिहास के बारे में बताया गया कैडेट्स द्वारा चंद्रशेखर जी की मूर्ति की सफ़ाई की गई और उन्हें पुष्प अर्पित किये गये।
वहां जलपान के बाद दूसरा पड़ाव कल्प वृक्ष के पास पड़ा। वहा पर प्रोफ़ेसर काबिया सर द्वारा कल्प वृक्ष के विषय मे विस्तार से बताया। सभी कैडेट्स ने कल्प वृक्ष के दर्शन किये गये। इसके बाद रैली ओरछा किला पहुंची जहां पर प्रोफ़ेसर काबिया सर के नेतृत्व में कैडेट्स ने ओरछा किला का पूरा परिक्रमा लगाया। प्रोफ़ेसर सुनील कुमार काबिया सर द्वारा प्राचीन सभागार , पुराने जमाने के कोल्हू , कच्छप आकार के महल , ऊंटखाना , हनुमान मंदिर , ओरछा नदी पर स्थित प्राचीन स्नानागार , किले के पास बनी गढ़ी और राजाओं की छतरी, लक्ष्मी मंदिर, शिव मंदिर , तीन दासियों का महल , पंचमुखी महादेव मंदिर, सावन भादों के खंभों, लाला हरदौल का मंदिर , रामराजा मंदिर और झांसी और ओरछा के इतिहास के बारे में बताया गया। प्रोफ़ेसर काबिया ने कहा कि हमें अपने पूर्वजों के इतिहास, परंपराओं और संस्कारों को कभी नहीं भूलना चाहिए । रैली के दौरान विश्वविद्यालय के डॉ. मुन्ना तिवारी, डॉ डी. के. भट्ट, श्री हेमंत चंद्रा ,56 यू पी बटालियन के हवलदार हरजीत सिंह , सीनियर अंडर ऑफीसर अंजुल सिंह यादव , अंडर ऑफीसर कामद दीक्षित, अंडर ऑफीसर अनिकेत खटीक , सार्जेंट रमाकांत राजपूत , सार्जेंट आशुतोष यादव , विनय झां , यादवेंद्र, नितिन, अंशुल , जितेंद्र , पर्वत सिंह आदि कैडेट्स उपस्थित रहे।