मप्र जन अभियान परिषद द्वारा एमएसडब्ल्यू, बीएसडब्ल्यू उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित

कार्यक्रम का आयोजन सभागार शासकीय स्वशासी महाविद्यालय दतिया में किया गया
मप्र जन अभियान परिषद द्वारा एमएसडब्ल्यू, बीएसडब्ल्यू उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित
मप्र जन अभियान परिषद द्वारा एमएसडब्ल्यू, बीएसडब्ल्यू उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित
2 min read

मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के अंतर्गत मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद दतिया के तत्वावधान में उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन सभागार शासकीय स्वशासी महाविद्यालय दतिया में किया गया।

आयोजित उन्मुखीकरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में डॉ. डी.आर. राहुल प्राचार्य पीजी कॉलेज दतिया, विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो. बीपी अहिरवार प्रो. मुकेश सिंह गुर्जर क्रीड़ा अधिकारी रामजीशरण राय संचालक स्वदेश ग्रामोत्थान समिति रहे।

उन्मुखीकरण कार्यक्रम की अध्यक्षता मुनेंद्र शेजवार जिला समन्वयक मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद दतिया ने की। कार्यक्रम का उद्देश्य स्पष्ट करते हुए कार्यक्रम प्रतिवेदन प्रस्तुत शैलेंद्र लिटौरिया ब्लॉक समन्वयक जन अभियान परिषद दतिया ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन स्वदेश ग्रामोत्थान समिति के संचालक वरिष्ठ समाजसेवी रामजीशरण राय द्वारा किया गया।

मुख्य अतिथि डॉ. डीआर राहुल ने मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा संचालित पाठ्यक्रम को पूर्ण सहयोग करने की बात करते हुए समय-समय पर उपस्थित प्रतिभागियों से संवाद की प्रक्रिया जारी रखने की बात कही।

शासन की पहल को सराहनीय बताया। अध्यक्षता कर रहे मुनेंद्र शेजवार द्वारा बैचलर ऑफ सोशल वर्क (बीएसडब्ल्यू) व मास्टर ऑफ सोशल वर्क (एमएसडब्ल्यू) के दोनों पाठ्यक्रम के बारे में व्यापक जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष भर में 40 कक्षाएं प्रति रविवार संचालित की जाएंगी जिसमें नियुक्त मेंटर्स के माध्यम से पाठ्यक्रम को पूरा कराया जाएगा साथ ही फील्ड वर्क भी कराया जावेगा।

कार्यक्रम में मंचासीन वरिष्ठ समाजसेवी रामप्रसाद कोली ने मेंटर्स के अनुभवों को शेयर किया वही समाजसेवी सुनील सिंह कुशवाहा द्वारा जन अभियान परिषद की अनूठी पहल को सराहा।

कार्यक्रम में मेंटर्स सुमित सोनी अखिलेश अहिरवार के साथ ही स्वयंसेवी संस्थाओं के देवेंद्र बौद्ध नव सहभागी विकास संस्था, संजय रावत मनोज ब्लॉक समन्वयक खेल, मेंटर यूथ क्लब से पीयूष राय, प्रस्फुटन समिति से अशोक कुमार शाक्य, रुचि गुप्ता, अतुल उपाध्याय, आकांक्षा रावत, मुदित शाक्य सहित एमएसडब्ल्यू, बीएसडब्ल्यू के छात्र-छात्राएं व महाविद्यालय के स्टाफ के साथी उपस्थित रहे।

अतिथियों ने कार्यक्रम के दौरान नशामुक्त भारत-नशामुक्त दतिया बनाने व घर घर झंडावंदन अभियान की सामूहिक शपथ दिलाई। कार्यक्रम के अंत में आभार व्यक्त शैलेंद्र लिटौरिया ब्लॉक समन्वयक दतिया द्वारा किया गया। उक्त जानकारी जिला समन्वयक मुनेंद्र शेजवार द्वारा दी गई।

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com