रिपोर्टर सुनील पटवा
एम्स से सुभाषनगर तक 6.5 किमी लंबे मार्ग पर मेट्रो ब्रिज।
किया जा रहा पिलर बनाकर ब्रिज का निर्माण।
भोपाल- राजधानी में सस्ता, सुरक्षित, प्रदूषण रहित और वातानुकूलित आवागमन उपलब्ध कराने वाली भोपाल मेट्रो अगस्त 2023 तक दौडऩे लगेगी। एम्स से सुभाषनगर तक 6.5 किमी के प्रायोरिटी कॉरिडोर में मेट्रो के एलिवेटेड रूट पर गर्डर लॉचिंग और कंस्ट्रक्शन का काम लभगग 80 फीसदी तक पूरा हो चुका है। इस मार्ग पर आठ स्टेशन बनाए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि पिछले हफ्ते ही केन्द्र सरकार से मप्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन को 644 करोड़ रूपए जारी किए हैं।
कब क्या क्या हुआ
अगस्त 19 में हुआ एमओयू
दिसंबर 20 को हुई पहली बैठक
नवंबर 18 को मिली भोपाल मेट्रो प्रोजेक्ट की मंजूरी
भोपाल मेट्रो एक नजर में
प्रायोरिटी कॉरिडोर, एम्स से सुभाषनगर।
7 किमी इसमें 8 स्टेशन होंगे
पर्पल लाइन लंबाई (किमी) स्टेशन बनेंगे
एलिवेटेड 13.35 किमी 14
अंडरग्राउंड 3.39 किमी 02
कुल 16.74 किमी 16
भोपाल मेट्रो की चरणबद्ध समय सीमा
लाइन मार्ग चालू होने की डेडलाइन
पर्पल लाइन एम्स से सुभाष नगर दिसंबर 2023
पर्पल लाइन सुभाष नगर से करोंद चौराहा मई 2025
रेड लाइन भदभदा चौराहे से रत्नागिरी तिराहा दिसंबर 2024
वित्तीय व्यवस्था
ईआईबी से 3493.34 करोड़ की राशि 10 दिसंबर 2019 को स्वीकृत हुई।
इससे सिविल वर्क (वायडक्ट और स्टेशन अंडरग्राउंड सहित), टै्रक्शन और ऑग्जिलरी पावर, डिपो और डिपो एक्विपमेंट पैकेज का काम किया जा रहा है। भोपाल मेट्रो प्रोजेक्ट की कुल लागत 6941.40 करोड़ रूपए है।
इन्होंने बताया
पहले फेज की मेट्रो का कार्य अगस्त 2023 तक पूर्ण करवाकर मेट्रो रेल दौडऩे लगेगी, इस मार्ग पर कुल आठ स्टेशनों का निर्माण करवाया जाएगा।
हरिओम शर्मा, प्रोजेक्ट कॉडीनेटर, भोपाल मेट्रो रेल कार्पोरेशन