रिपोर्टर मनोज कुमार
भारतीय संविधान विश्व का सर्वोच्च संविधान है l जिसमें वर्णित अधिकारों एवं कर्तव्यों का ज्ञान देश के प्रति एक नागरिक को होना चाहिए l इसी को देखते हुए झांसी के कस्बा मोठ स्थित आदर्श इंटर कॉलेज में देश के भविष्य कहे जाने वाले विद्यार्थियों को संवैधानिक अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति जागरूक किया गया l अध्यापकों द्वारा उन्हें बताया गया की संविधान में वर्णित नियमों, कानूनों की जानकारी होना आपके लिए आवश्यक है, क्योंकि जब आपको आपके देश में प्रचलित कानून की जानकारी होगी l तब आप कानूनों का पालन भी सही ढंग से कर पाएंगे और सामाजिक स्थिरता बनी रहेगी l वही इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य विनोद कुमार अहिरवार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा एक देश की उन्नति के लिए हमें चाहिए, कि हम अच्छे नागरिक बने हमें देश की सकल स्थिति का ज्ञान होना चाहिए और यह संविधान के ज्ञान से ही संभव है l
वही इस अवसर पर विद्यालय के समस्त अध्यापक तथा विद्यार्थी मौजूद रहे l