झांसी को मिली छह योजनाओं की सौगात

मा0 मुख्यमंत्री जी ने पयर्टन एवं संस्कृति विभाग की लगभग 642 करोड लागत की 488 योजनाओं का लोकापर्ण/शिलान्यास किया
झांसी को मिली छह योजनाओं की सौगात
झांसी को मिली छह योजनाओं की सौगात
2 min read

झांसी को मिली छह योजनाओं की सौगात

मा0 मुख्यमंत्री जी ने पयर्टन एवं संस्कृति विभाग की लगभग 642 करोड लागत की 488 योजनाओं का लोकापर्ण/शिलान्यास किया

पयर्टन विभाग उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के मुख्य आतिथ्य में एवं मा0 पयर्टन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डा0 नीलकंठ तिवारी की गरिमामयी उपस्थिति में जनपद झाॅसी की लगभग 3.50 करोड लागत की योजनाओं का वचुर्अल लोकापर्ण/शिलान्यास आज किया गया।

झाॅसी के वीरांगना होटल परिसर में आयोजित कायर्क्रम के अवसर पर मा0 विधायक श्री जवाहर लाल राजपूत ने उपस्थित होकर अपना आशीर्वचन दिया। प्रभारी जिला अधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी श्री शैलेष कुमार ने कहा कि जनपद झाॅसी को कुल 06 योजनाओं की सौगात मिली है। इन योजनाओं से जनपद में पयर्टन को बढावा मिलेगा तथा स्थानीय पयर्टन का विकास होगा। विशिष्ट अतिथि नगर मजिस्ट्रेट श्री राजेश कुमार रहे।

जनपद झाॅसी की निम्नलिखित योजनाओं का लोकापर्ण किया गया जो कि पयर्टको के सुविधाथर् स्थलों का जीणोर्द्वार, सौन्दयीर्करण एवं पयर्टन विकास कायर् कराये गये हैं:-

(1) प्रमुख पयर्टन स्थलों पर साइनेज लगाया जाना।

(2) मोंठ किले का पयर्टन विकास कार्य।

(3) रानीपुर बगियाघाट स्थित हनुमान जी मन्दिर का पयर्टन विकास

कार्य।

(4) बरूआसागर स्थित स्वगार्श्रम झरने का पयर्टन विकास कार्य।

जनपद झाॅसी की निम्नलिखित योजनाओं का शिलान्यास किया गया जो कि पयर्टको के सुविधाथर् स्थलों का जीणोर्द्वार, सौन्दयीर्करण एवं पयर्टन विकास कार्य कराया जायेगा:-

(1) पारीछा बांध परिसर का सौन्दयीर्करण एवं पयर्टन विकास कार्य।

(2) केदारेश्वर महादेव मन्दिर का पयर्टन विकास कार्य।

कायर्क्रम का संचालन डा0 नीति शास्त्री ने किया। कायर्क्रम में क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी डा0 एसके दुबे, आईके भल्ला, डा0 प्रदीप तिवारी, मनमोहन मनु, सुदशर्न शिवहरे, वीरांगना होटल के मैनेजर तारिक अजीज सिद्दकी, कायर्दायी संस्था यू0पी0 सिडको के अधीक्षण अभियन्ता जी पी सिंह, यूपीपीसीएल के रमेश साहू समेत अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।

क्षेत्रीय पयर्टक अधिकारी कीर्ति ने सभी का आभार व्यक्त किया अन्त में मतदाता शपथ मुख्य अतिथि के द्वारा सभी को दिलवायी गयी।

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com