बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालयीन कुश्ती प्रतियोगिता टीकाराम यादव स्मृति महाविद्यालय में संपन्न हुई

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालयीन कुश्ती प्रतियोगिता टीकाराम यादव स्मृति महाविद्यालय में संपन्न हुई
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालयीन कुश्ती प्रतियोगिता टीकाराम यादव स्मृति महाविद्यालय में संपन्न हुई
2 min read

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालयीन कुश्ती प्रतियोगिता टीकाराम यादव स्मृति महाविद्यालय में संपन्न हुई

रिपोर्टर मनोज कुमार निराला

मोंठ। प्रतियोगिता में बुंदेलखंड के सातों जनपदों के अट्ठारह महाविद्यालयों के करीब तीन दर्जन से अधिक महिला एवं पुरुष पहलवानों ने हिस्सा लिया। कुश्ती प्रतियोगिता फ्री स्टाइल रेसलिंग तथा ग्रीको रोमन पद्धति पर गद्दा पर करवाई गई। प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए प्रबंध समिति के चेयरमैन प्रोफेसर अशोक यादव ने कहा कि कुश्ती भारतीय संस्कृति की प्राचीन विधा है। कुश्ती से ना केवल शरीर बल्कि दिमाग भी स्वस्थ रहता है। भारतीय संस्कृति और पुरानी खेल पद्धति को जीवित करने के लिए कुश्ती से जुड़ना बहुत आवश्यक है।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजेंद्र खरे ने कहा कि खेल के माध्यम से खिलाड़ी अपने सपने को साकार कर सकें इसके लिए संस्थापक पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह ने इस पिछड़े क्षेत्र में खेल के मानक को पूरा करने वाली सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया है । ऐसा प्लेटफार्म उपलब्ध कराया है जहां से प्रति वर्ष सैकड़ों की संख्या में विभिन्न खेलो में भाग लेकर खिलाड़ी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि परिवार और समाज में नाम रोशन करने के लिए खेल को अजीविका से जोड़े। जिससे आर्थिक मजबूती मिल सके।

कुश्ती प्रतियोगिता के फ्रीस्टाइल रैसलिंग में 57 किलोग्राम में बीयू झांसी के राघवेंद्र कुशवाहा, अतर्रा कॉलेज के पुष्पेन्द्र गोस्वामी, 61 किलोग्राम में जगम्मनपुर जालोन कॉलेज के अशोक कुमार, बरुआसागर कॉलेज के सुधीर कुमार, 65 किलोग्राम में बांदा के वीरेंद्र कुमार , 70 किलोग्राम में बुंदेलखंड महाविद्यालय झांसी के राजवीर सिंह 70 किलोग्राम में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के धनंजय प्रताप सिंह, टीकाराम पीजी महाविद्यालय मोंठ के बलबंत सिंह, तथा बीयू झांसी के धनंजय प्रताप सिंह का चयन किया गया। पुरुष ग्रीको रोमन प्रतियोगिता में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी के 61 किलोग्राम में आसिफ खान , अली खान, 70 किलोग्राम में हमीरपुर के नितेश कुमार का चयन किया गया ।

महिला फ्रीस्टाइल में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की 53 किलोग्राम में खुशी राणा अनिता कुमारी तथा 62 किलोग्राम में बीयू झांसी की महिमा कथा मुस्कान का चयन किया गया । प्रतियोगिता में रेफरी अंतरराष्ट्रीय कुश्ती के खिलाडी मेहरबान सिंह यादव रहे। महाविद्यालय की क्रीड़ा अधिकारी कुमकुम प्रजापति ने सह रेफरी का दायित्व निभाया। कार्यक्रम का संचालन कैप्टन डॉ विवेक चौहान ने किया। चयन समिति में डॉ इंदल शास्त्री, डॉ व्रजेंद्र चौहान एवं अजय निरंजन रहे । प्रतियोगिता स्थल पर ही खिलाड़ियों के बजन करवाए गए इसके बाद उनके जोड़ करवाये गए। समापन अवसर पर चयनित खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया।

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com