सड़क पर वहान चलाने से पहले बीमा आवश्यक रूप से कराएं :- श्री सिंह

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष महोदय
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष महोदय
2 min read

दतिया| राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष महोदय श्री आर.पी.शर्मा के निर्देशानुसार एवं श्री मुकेश रावत जिला जज एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दतिया के मार्गदर्शन में आज दिनांक: 8 फरवरी 2022 को शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय दतिया में मोटर दुर्घटना अधिनियम विषय पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

श्री रोहित सिंह जिला जज द्वारा शासकीय पीजी कॉलेज दतिया में आयोजित विधिक साक्षरता शिविर के दौरान उपस्थित विद्यार्थियों,एन सी सी छात्र कॉलेज के शिक्षकगण को संबोधित करते हुये जानकारी देते हुए बताया है कि प्रत्येक व्यक्ति को वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करना चाहिए यदि हम सुरक्षित रहेंगे तभी हमारा परिवार खुश रहेगा। हमें यातायात नियमों का पालन करना चाहिए,वाहन चलाते समय हमें विशेष रूप से हेलमेट के साथ-साथ वाहन का बीमा भी कराना चाहिए,क्योंकि दुर्घटना के दौरान यदि वहान से किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो उस व्यक्ति को क्लिम के रूप में जो रकम दी जाएगी वह बीमा कंपनियों द्वारा भुगतान किया जाएगा यदि आप वाहन का बीमा नहीं कराते हो तो क्लिम की रकम को स्वयं में भुगतान करना पड़ेगा।इसलिए हमें यातायात नियमों का पालन करना चाहिए।

न्यायाधीश महोदय द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि हमारे भारतीय संविधान एक पवित्र किताब है,जिसके अनुच्छेद 39 (क) जिसमें नि:शुल्क विधिक सहायता का प्रावधान है,इसका मुख्य उद्देश्य है कि कोई भी व्यक्ति आर्थिक या अन्य निर्योग्यता ओं के कारण न्याय पाने से वंचित ना रहे,इसी के तहत राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण,राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का गठन किया गया है।

न्यायाधीश महोदय द्वारा जानकारी दे हुए बता दंड प्रक्रिया सहिता की धारा 125 में यह प्रावधान है,कि माता पिता को अपने बच्चों से भरण पोषण लेने का अधिकार प्राप्त है,साथ ही सीनियर सिटीजन एक्ट के अंतर्गत भी एस.डी. एम.न्यायालय के तरह आवेदन जमा कर सकते है।जिसके लिए उन्हें अधिवक्ता की आवश्यकता है,तो जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में आकर संपर्क कर सकते है।

कार्यक्रम का संचालन डॉ.श्री वशुदेव जादौन राष्ट्रीय सेवा कार्यक्रम अधिकारी एवं आभार प्रदर्शन डॉ.श्री ड़ी आर राहुल प्राचार्य द्वारा किया गया।

उक्त आयोजित विधिक साक्षरता शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से श्री सुनील त्यगी,श्री आशुतोष राय प्राचार्य शासकीय विधि महाविद्यालय दतिया,श्री आर.पी.गुप्ता,प्रो.किशोर अरोड़ा,प्रो.सी.एस.यादव,प्रो. ए.के.गुप्ता,प्रो.शिव सिंह,प्रो. कोक सिंह दादौरिया जी,प्रो. सीमा मार्गरेट,प्रो. लहरिया,प्रो. कमलेश माथुर,डॉ.शिवा रमन पांडे,डॉ. सुधीर कुमार पांडे एन.सी.सी.अधिकारी,श्री सत्येन्द्र दिसोरिया पीएलव्ही दतिया,सहित महाविद्यालय के छात्र/छात्राएँ उपस्थित रहे।

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com