पौधारोपण कर उसकी देखभाल करें तो पर्यावरण में होगा विशेष सुधार- कमलेश भार्गव

आन बान शान से फहराया अपने अपने घर पर तिरंगा झंडा- मुनेंद्र शेजवाल
पौधारोपण कर उसकी देखभाल करें तो पर्यावरण में होगा विशेष सुधार- कमलेश भार्गव
पौधारोपण कर उसकी देखभाल करें तो पर्यावरण में होगा विशेष सुधार- कमलेश भार्गव
2 min read

दतिया आज मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद योजना सांख्यिकी विभाग विकासखंड दतिया के दिशा निर्देशन में जिले की सामाजिक संस्था सुमन राज समाज विकास संस्थान दतिया द्वारा हरियाली अमावस्या पर्व पर वृक्षारोपण घर-घर तिरंगा झंडा फराओ कार्यक्रम का आयोजन शासकीय माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 पीतांबरा पीठ दतिया पर किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी माननीय कमलेश भार्गव जी उपस्थित रहे।

जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता म प्र जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक मुनेंद्र शेजवार ने की विशेष अतिथि के रुप में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी धनंजय मिश्रा जी एव ब्लॉक समन्वयक जन अभियान परिषद शैलेंद्र लिटोरिया जी एवं बेटी क्लब की उपाध्यक्ष मीना श्रीवास्तव उपस्थित रहे इस अवसर पर विद्यालय परिसर में 10 पौधे लगाए गए जिसमें बेलपत्री आंवला हरसिंगार अशोक सहजन आदि के पौधे अतिथियों द्वारा लगाए गए इस अवसर पर मुख्य अथिति कमलेश भार्गव जी ने कहा कि हम सभी को पौधारोपण कर उनकी देखभाल करना का संकल्प लेना होगा तभी पौधे से वृक्ष बनने के बाद वह हमारा ख्याल रखेंगे क्योंकि वृक्षों से हमें ऑक्सीजन औषधि फल फूल मिलते हैं जो हमारे स्वस्थ जीवन के लिए बहुत जरूरी है।

इस अवसर पर प्रतिदिन एक वृक्ष लगाने लगाकर पर्यावरण का संदेश देने वाले मुख्य कार्यपालन अधिकारी कमलेश भार्गव जी को संस्था द्वारा पर्यावरण मित्र सम्मान प्रदान कर सम्मानित किया गया यह सम्मान संस्था की मानसेवी अध्यक्ष श्रीमती आकांक्षा रावत संजय रावत अशोक श्रीवास्तव और उपस्थित अतिथियों द्वारा प्रदान किया गया इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों को घर-घर तिरंगा अभियान के तहत अपने-अपने घर पर तिरंगा फहराने के लिए भी प्रेरित किया कार्यक्रम का संचालन संजय रावत ने किया अंत में आभार व्यक्त विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती संध्या खरे ने किया इस अवसर पर मनोरमा खरे बबीता शर्मा अनीता नाहर देवेंद्र श्रीवास्तव चंद्र शेखर मुद्गल शकुंतला दुबे अर्चना शुक्ला दीपा पांडे भारती गुप्ता नीतू गुप्ता राकेश गुप्ता राजेश्वरी राजपूत अशोक श्रीवास्तव संजय रावत आदि लोग उपस्थित थे।

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com