अगर खाते का बैलेंस है 342 रुपए से कम, तो लग जायेगा 4 लाख का घाटा!
Ashish Urmaliya | The CEO Magazine
अगर आपका अकाउंट खाली पड़ा है, तो 31 मई से पहले इसमें कम से कम 342 रूपए जमा करवा दीजिये, नहीं तो आपको भारी नुकसान हो सकता है। यह जानकारी उनके लिए अति महत्वपूर्ण है, जो प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ उठा रहे हैं। आइये डिटेल में जानते हैं।
आपको यह जानकारी तो होगी ही, कि जो भी लोग इन बीमा योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं। उनके खाते से हर साल दोनों योजनाओं के लिए (330+12=342) 342 रुपए खुद ब खुद कट जाते हैं। और अगर आपके खाते में 31 मई से पहले इतने रूपए नहीं हुए, तो आपके इंश्योरेंस की वैधता रद्द हो जाएगी।
अब आप कुछ-कुछ समझ ही गए होंगे, कि चार लाख का नुकसान कैसे होगा। नहीं समझे तो बता देते हैं, दरअसल केंद्र सरकार की इन योजनाओं के तहत कुल मिलाकर 4 लाख का बीमा मिलता है। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत किसी एक्सीडेंट में मौत होने से या विकलांग होने पर दो लाख मिलते हैं। वहीं जीवन ज्योति योजना के तहत (जिसमें साल भर के 12 रुपए कटते हैं), बीमा होल्डर की मृत्योपरांत नॉमनी को 2 लाख का कवर मिलता है। ये दोनों योजनाएं प्रतिवर्ष रिन्यू हो जाती हैं। इसीलिए तो 2015-16 में सरकार द्वारा इतने ज्यादा खाते खुलवाए गए थे।
प्रति वर्ष सभी बीमा धारकों के खाते से 342 रुपए 31 मई को कभी भी काटे जाते हैं, और अगर आपके खाते में इतने पैसे नहीं हुए तो आपका इंश्योरेंस रद्द हो जायेगा। इसलिए अपने अकाउंट को मेंटेन रखिये। वही अकाउंट जो इन योजनाओं से जुड़ा है।