चार महिलाएं अवैध कच्ची शराब का विक्रय करती पकड़ी, मामला दर्ज

चार महिलाएं अवैध कच्ची शराब का विक्रय करती पकड़ी, मामला दर्ज
चार महिलाएं अवैध कच्ची शराब का विक्रय करती पकड़ी, मामला दर्ज
1 min read

चार महिलाएं अवैध कच्ची शराब का विक्रय करती पकड़ी, मामला दर्ज

दतिया। जिला आबकारी अधिकारी के एल भगोरा के नेतृत्व में अवैध शराब कारोबारियों पर कार्यवाही की जा रही है। जिसके चलते टीम ने चार महिलाओ को अवैध कच्ची शराब का बेचते हुए गिरफ्तार किया है।

जनाकारी के अनुसार दतिया जिले में आजादी के अमृत महोत्सव के तारतम्य में नशामुक्ति अभियान के तहत अवैध मदिरा की बिक्री पर रोकथाम हेतु सतत कार्यवाही के क्रम में 24 जनवरीको आबकारी आयुक्त के निर्देशन में व कलेक्टर दतिया संजय कुमार एवं उपायुक्त आबकारी संभागीय उड़नदस्ता ग्वालियर नरेश चौबे के मार्गदर्शन में एवं जिला आबकारी अधिकारी दतिया के एल भगोरा के नेतृत्व में वरिष्ठ आबकारी उपनिरीक्षक टी आर वर्मा के द्वारा हमीरपुर कंजर डेरा पर दबिश कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान रोशनी पत्नी नीतेश कंजर, उम्र 21 वर्ष, निवासी हमीरपुर कंजर डेरा के कब्जे से 04 बल्क लीटर कच्ची मदिरा, हंसो पत्नी विक्रम कंजर, उम्र 50 वर्ष, निवासी हमीरपुर कंजर डेरा के कब्जे से 05 बल्क लीटर कच्ची मदिरा, उषा पत्नी नीलेश कंजर उम्र 24 वर्ष निवासी हमीरपुर कंजर डेरा के कब्जे से 03 बल्क लीटर कच्ची मदिरा एवं रोड किनारे हमीरपुर कंजर डेरे पर एक जरी केन में 40 बल्क लीटर कच्ची मदिरा बेचते पकड़ा है। उपरोक्त समस्त कार्यवाही में आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के तहत 04 प्रकरण कायम किए गए। जब्त की गई 52 बल्क लीटर अवैध कच्ची हाथभट्टी मदिरा की अनुमानित कीमत 10400/- रुपये आंकी गई है। उक्त कार्यवाही में आबकारी मुख्य आरक्षक शारदा प्रसाद तिवारी, आबकारी आरक्षक मनीष यादव, लक्ष्मीनारायण मांझी एवं वाहन चालक दिनेश कुशवाहा का सराहनीय योगदान रहा।

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com