रिपोर्टर राहुल सिंह
भगवान भरोसे अब टिकी हुई है किसानो की जिंदगी जैसे तैसे मटर चना सरसों तथा कई प्रकार की अनाज देने के लिए फूल रही थी किसानों के चेहरे पर भारी रौनक से किसान महक रहा था अचानक मौसम ने ली करबट और बदला अपना रुख किसान खेतों की कर रहे थे रखवाली फिर देखिए क्या हुआ बारिश एवं ओले गिरने से किसानों की फसल हुई नष्ट|
अब कौन जिम्मेदार अब किसान करे तो क्या करें शिवराज सरकार को राहत राशि का इंतजाम करना चाहिए|
टीकमगढ़ एव निवाड़ी के अंतर्गत अन्य ग्रामों में आज सुबह से बारिश एवं ओले गिरने से किसानों की फसल नष्ट हो चुकी है एव जन हानि हुई है किसान अपने परिवार का एवं बच्चों का पालन पोषण ऐसे में कैसे करेंगे देखना है प्रशासन द्वारा क्या कुछ मदद मिल पाती है किसानों को