मोंठ रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव की मांग।

इस संबंध में पहले भी नगर एवं क्षेत्रवासी रेलवे महाप्रबंधक इलाहाबाद जॉन को ट्रेनों के ठहराव के संबंध में प्रार्थना पत्र दे चुके हैं
मोंठ रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव की मांग।
मोंठ रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव की मांग।
1 min read

रिपोर्टर- मनोज कुमार


बुधवार को अनेकों नगर वासियों के साथ नगर पंचायत अध्यक्ष मोंठ अनुरुद्ध कुमार यादव ने डीआरएम रेलवे मंडल, झांसी को एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया। जिसमें उन्होंने रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव से संबंधित मांग की है। प्रार्थना पत्र में कहा गया कि कोविड-19 के चलते मोंठ रेलवे स्टेशन पर जो ट्रेनें पहले ठहरती थी। अब उनका ठहराव बंद हो गया है। जिससे क्षेत्रवासियों को दूरदराज शहरों में यात्रा के लिए झांसी जाकर ट्रेन पकड़नी होती है। कहा साबरमती, छपरा, ग्वालियर, बैरकपुर, पैसेंजर व स्पेशल ट्रेनों का ठहराव मोंठ स्टेशन पर बंद होने के कारण व्यापारियों को भी अपने सामान लाने और ले जाने में भी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ट्रेनों के ठहराव से यात्रा एवं व्यापार करने वाले लोगों को सुगमता होगी। इस संबंध में पहले भी नगर एवं क्षेत्रवासी रेलवे महाप्रबंधक इलाहाबाद जॉन को ट्रेनों के ठहराव के संबंध में प्रार्थना पत्र दे चुके हैं।

इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष अनुरुद्ध कुमार यादव, पार्षद विमला देवी, सविता तिवारी, साबिर, ज्योति, मनीष, मोहम्मद इदरीश, रामशंकर, महेशचंद्र बादल, प्रमोद यादव, सन्नी यादव सहित अनेकों नागरिक उपस्थित रहे।

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com