दतिया के खिलाड़ियों ने खून से पत्र लिखकर की खेल मैदान की मांग गृहमंत्री और खेल मंत्री को लिखा पत्र

अगर इस खून से लिखे पत्र के बाद सरकार खेल मैदान नहीं बन बाती है। तो हम सब युवा खिलाड़ी उग्र आंदोलन करेंगे।
दतिया के खिलाड़ियों ने खून से पत्र लिखकर की खेल मैदान की मांग गृहमंत्री और खेल मंत्री को लिखा पत्र
दतिया के खिलाड़ियों ने खून से पत्र लिखकर की खेल मैदान की मांग गृहमंत्री और खेल मंत्री को लिखा पत्र
1 min read

दतिया / दतिया जिले के सेवड़ा विधानसभा क्षेत्र के इंदरगढ़ कस्बा में खेल मैदान की मांग पूरी न होने पर, स्थानीय खिलाड़ियों ने मैदान की मांग को लेकर प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा और खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया को खून से पत्र लिख डाला। खिलाड़ियों ने बताया कि हम खेल मैदान को लेकर कई बार पत्र लिख चुके हैं। लेकिन किसी भी प्रशासनिक अधिकारियों ने सुध नहीं ली। इसी के चलते हम लोगों ने खून से पत्र लिखने का निर्णय लिया

खिलाड़ियों का कहना है कि नगर में खेल मैदान की कोई व्यवस्था नहीं है। खेल मैदान के अभाव में धीरे-धीरे यहां से सभी खेल विलुप्त होते जा रहे हैं। एक ओर सरकार खेल और उससे जुड़े खिलाड़ियों को प्रोत्साहन दे रही है। वहीं नगर में खेल का मैदान नहीं होने कारण। युवा अपने आप को असहज महसूस कर रहे हैं। नगर में खिलाड़ियों को खेल मैदान की सुविधा दी जाए तो वे अपनी खेल प्रतिभा में बेहतर निखार ला सकते हैं।

👉मांग पूरी नहीं हुई तो करेंगे उग्र आंदोलन

खिलाड़ियों ने बताया कि वे कई बार जिला प्रशासन को पत्र लिख चुके हैं। इसके बावजूद भी किसी प्रशासनिक अधिकारियों ने मैदान को लेकर सुध नहीं ली। कई बार हम लोग खेल मैदान की मांग को लेकर आंदोलन भी कर चुके हैं। अगर इस खून से लिखे पत्र के बाद सरकार खेल मैदान नहीं बन बाती है। तो हम सब युवा खिलाड़ी उग्र आंदोलन करेंगे।

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com