कोविड-19 वैक्सीनेशन के मामले में दतिया जिले को मिला प्रदेश में छठवां स्थान

कोविड-19 वैक्सीनेशन के मामले में दतिया जिले को मिला  प्रदेश में छठवां स्थान
1 min read

कोविड-19 वैक्सीनेशन के मामले में दतिया जिले को मिला प्रदेश में छठवां स्थान

रिपोर्टर: वैभव खरे

दतिया कोविड-19 वैक्सीनेशन के मामले में दतिया जिले को देश में छठवां स्थान प्राप्त हुआ है उक्त जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री आरवी कुरेले जानकारी प्रदान की गई|

बताया गया कि अभी तक जिले में 7 लाख 94 टीके लगाए जा चुके हैं, जिसमें 5 लाख 57 हजार लोग प्रथम डोज एवं 2 लाख 37 हजार लोगों की द्वितीय डोज शामिल है |

इन आंकड़ों के आधार पर दतिया जिले को प्रदेश में छठवां स्थान हासिल हुआ है|

श्री कुरेले द्वारा बताया गया कि कलेक्टर संजय कुमार के निर्देशन में विभिन्न विभागों के मैदानी अमले के निरंतर सहयोग से यह उपलब्धि संभव हो सकी है, जिनके द्वारा लगातार माह जनवरी से आज दिनांक तक निरंतर दायित्वों का निर्वहन करते हुए दतिया जिले को इस उपलब्धि पर पहुंचाने में इन सभी लोगों का विशेष योगदान है|

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com