मोदी के सस्ते AC की बिक्री शुरू, ऐसे खरीदें 

2 min read

मोदी के सस्ते AC की बिक्री शुरू, ऐसे खरीदें             

Ashish Urmaliya | The CEO Magazine

सरकारी कंपनी एनर्जी इफिसिएन्सी सर्विसेज लिमिटेड (Energy Efficiency Services Ltd, EESL) ने 2019 में रेजिडेंशियल और इंस्टीट्यूशनल उपभोक्ताओं के लिए हाई क्वालिटी एयर कंडीशनर उपलब्ध करने के लिए एक कार्यक्रम की शुरुआत की थी। इस कार्यक्रम के तहत हाई क्वालिटी AC पेश किये जाने का लक्ष्य रखा गया था। और अब ईईएसएल ने 1.5 टन इन्वर्टर AC की बिक्री शुरू भी कर दी है।

सस्ते सरकारी AC ऐसे मिलेंगे-

सरकारी कंपनी ईईएसएल के प्रबंध निदेशक सौरभ कुमार के अनुसार, पहले चरण में दिल्ली में बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड (बीवाईपीएल), बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड (बीआरपीएल) और टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रिब्यूशन लिमिटेड (टाटा पावर – डीडीएल) उपभोक्ताओं को 50 हजार की कीमत पर AC उपलब्ध कराये जायेंगे।  बिक्री का यह कार्यक्रम अन्य लोगों के लिए शुरू किया जायेगा। सस्ते AC की बिक्री पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर की जाएगी, जिसकी कीमत लगभग 41,300 रूपए होगी। प्रबंध निदेशक ने कहा, कि इस AC की बिक्री दिल्ली के अलावा अन्य क्षेत्रों के ग्राहकों को भी की जाएगी, बसरते उनके क्षेत्र में Voltas कंपनी ब्रांच की मौजूदगी हो, क्योंकि उपकरणों की डिलीवरी वही करेगी।

खरीदी के लिए यह करें- 

सरकारी योजना के तहत बनवाये गए इस सस्ते AC को खरीदने के लिए आपको ईईएसएल के ऑनलाइन पोर्टल ईईएसएल मार्ट की https://eeslmart.in/ पर विजिट करना होगा और आर्डर करना होगा। बता दें, एक AC की कीमत 41,300 रुपये है, जिसमें जीएसटी और ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट आदि शामिल है।

एक साल में 300 यूनिट बिजली बचा लेंगे-

इस योजना के तहत सिर्फ स्प्लिट AC बेचे जायेंगे जिनकी रेटिंग 4-5 स्टार है। इसकी खासियत यही है कि यह एनर्जी एफिशिएंट है और इसके जरिये सालभर में आप करीब 300 यूनिट बिजली की बचत कर पाएंगे। हूबहू इसी गुणवत्ता वाले यानी 5-स्टार AC की बाजारू कीमत 50 हजार है, जिसे सरकार सिर्फ 41,300 रुपए में उपलब्ध करा रही है।

लगाई गई थी बोली-

जब सरकार ने यह प्रस्ताव रखा तो इसके लिए तीन कंपनियों ने अपनी दावेदारी पेश की। जिसमें 41,300 रुपए की बोली के साथ Voltas  कंपनी सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी के रूप में सामने आई। और फिर Voltas  को AC आपूर्ति का कॉन्ट्रैक्ट दे दिया गया। Voltas के अलावा कम बोली लगाने वाली कंपनी Daikin थी, जिसने 46,000 रुपए में एक AC तैयार करने की बोली लगाई थी।

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com