73 वें गणतंत्र दिवस हरहुआ मे हर्ष उल्लास से मनाया गया

73 वें गणतंत्र दिवस  हरहुआ मे हर्ष उल्लास से मनाया गया
73 वें गणतंत्र दिवस हरहुआ मे हर्ष उल्लास से मनाया गया
1 min read

73 वें गणतंत्र दिवस हरहुआ मे हर्ष उल्लास से मनाया गया

वाराणसी।। 73 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर नेहरू युवा केंद्र वाराणसी ( युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) के द्वारा विकास खंड हरहुआ के ग्राम ``आयर बेनीपुर ` में नेशनल यूथ वॉलिंटियर वैभव मिश्रा व वैशाली मिश्रा के देखरेख में 73 वें गणतंत्र दिवस बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमें युवा मंडल बेनीपुर और युवा मंडल उसरपुरवा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की , जिसमे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अध्यापक शेषमणि पटेल जिनके हाथ से झंडारोहण किया गया तथा विशिष्ट अतिथि अमित पटेल ,व सुनील विश्वकर्मा रहे।

जो कि जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के अध्यापक हैं इस मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि शेषमणि पटेल ने कहा कि युवाओं को गणतंत्र दिवस के दिन ही हमारा संविधान लागू हुआ था और तमाम वीर सपूतों के बारे में भी जानकारी देकर संबोधित किया ,युवाओं ने भी भाषण , देशभक्ति गीत के द्वारा देश के संस्कृति को समझाया जिसके साथ साथ भारतीय संविधान के प्रस्तावना को युवाओं द्वारा पढ़ा गया और उसके महत्व को समझा गया तथा वहां युवा मंडल के लोगों के सहयोग से जिसमें आशीष पटेल , चंद्रदीप प्रजापति ,हिमेश मिश्रा ,हितेश मिश्रा ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाया तथा नेशनल यूथ वॉलिंटियर वैभव मिश्रा व वैशाली मिश्रा के द्वारा अतिथियों को पौधा देके सम्मानित किया गया ,और पौधरोपण किया गया तथा मतदाता जागरूकता के तहत युवाओं को शपथ दिलवाते हुए कार्यकम् का समापन किया गया ।

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com