राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म0प0्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण,
जबलपरु के निर्देशानुसार एवं माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दतिया़ के मार्गदर्शन में आज दिनांक 11 दिसम्बर 2021 शनिवार को नेशनल लाके अदालत काआयोजन जिला न्यायालय दतिया एवं तहसील न्यायालय भाण्डेर एवं सेवढा में किया गया।
जिला मुख्यालय दतिया में नेशनल लाके अदालत का शुभारम्भ माननीय श्री आर.पी. शर्मा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश महादे य दतिया दतिया द्वारा मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर श्री मुकेश रावत सचिव/जिला जज दतिया, श्री एच.केका ैशिक प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय, श्री मधुसूदन मिश्र विशेष न्यायाधीश दतिया, श्री अजय
कान्त पाण्डे, जिला न्यायाधीश, श्री ऋत राज सिंह चौहान, जिला न्यायाधीश, श्रीमती रमा जयंत मित्तल, जिला न्यायाधीश, श्री रोहित सिंह, जिला न्यायाधीश, श्री हेमन्त सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्टट, सहित समस्त न्यायाधीशगण, सुश्री अंकिता शांडिल्य जिला विधिक सहायता अधिकारी, जिला अभिभाषक संघ अध्यक्ष श्री माहे र सिंह कौरव, न्यायालयीन कर्मचारी, बैंक, नगर पालिका, विद्युत विभाग, के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
नेशनल लाके अदालत में जिला एवं तहसील स्तर पर 18 खण्डपीठों का गठन किया गया था जिनके द्वारा प्रीलिटीगश्े ान (न्यायालय पूर्व विवाद पक्र रण) एवं न्यायालय में लंबित प्रकरणों को सुना गया। नश्े ानल लोक अदालत में निराकृत किय गये।कुटुम्ब न्यायालय द्वारलम्ब अरसे से चले आ रहे न्यायालयीन प्रकरणों में माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीशश्री आर.पी.शर्मा एवं प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय दतिया श्री एच.के कौशिक द्वारा परिवारन्यायालय के परिवार न्यायालय के 17 प्रकरणों में पक्षकारां े को बैठाकर उन्हें समझाईश के आधार परसाथ रहने के तैयार कर लम्बे समय से बिछडे हुये परिवारों को पुनः मिलाया गया। उक्त प्रकरणां े मं ेएक एम.जे.जी प्रकरण क्रमांक 200/18 के पक्षकारां े के मध्य 2018 से प्रकरण न्यायालय मं े विचाराधीनथा । माननीय प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय श्री एच.के. कौशिक महादे य के कडे प्रयासों से उक्तपक्षकार मनमुटाव आपसी मतभदे ों को दूर कर खुशी-खुशी अपने घर गये । उक्त प्रकरण वर्ष 2018 सेन्यायालय में भरण पाष्े ाण के अंतर्गत लम्बे समय से विचाराधीन था । जिसका नेशनल लोक अदालत मेंराजीनामा करवाया गया । माननीय प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय श्री एच.के. काेि शक महादे य केन्यायालय में कुल 17 परिवारों ने पुराने आपसी मतभेद को दूर कर नेशनल लाके अदालत में लाभान्वितकिया गया । उक्त न्यायालय द्वारा कुल 17 प ्रकरणों का निराकरण किया गया ।