10 माह पहले कॉलेज से लापता हुई युवतियां महाराष्ट्र के पुणे से कोतवाली पुलिस ने दस्तयाब की

10 माह पहले कॉलेज से लापता हुई युवतियां महाराष्ट्र के पुणे से कोतवाली पुलिस ने दस्तयाब की
10 माह पहले कॉलेज से लापता हुई युवतियां महाराष्ट्र के पुणे से कोतवाली पुलिस ने दस्तयाब की
1 min read

10 माह पहले कॉलेज से लापता हुई युवतियां महाराष्ट्र के पुणे से कोतवाली पुलिस ने दस्तयाब की

दतिया। 10 माह पहले अपने गांव वरगांय से दतिया पीजी कॉलेज में पढ़ने आई दो युवतियों के लापता होने की घटना में कोतवाली पुलिस को सफलता मिली हैं।

कोतवाली पुलिस ने युवतियों को महाराष्ट्र के पुणे से दस्तयाब कर लिया है।

कोतवाली थाना में 26. 2.21 को फरियादी दशरथ पुत्र सरवन केवट निवासी वरगाय ने रिपोर्ट की थी कि मेरी लड़की कुमारी पायल और पूनम केवट पीजी कॉलेज दतिया पढ़ने आई थी जो कॉलेज से वापस घर नहीं पहुंची।

जिस पर गुम इंसान क्रमांक 10/21 कायम कर जांच में लिया गया। जांच के दौरान साइबर सेल की मदद से जानकारी मिली की गुमशुदा पूना महाराष्ट्र में रह रही थी। एसपी अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में एएसपी कमल मौर्य एवं एसडीओपी दतिया सुमित अग्रवाल के मार्गदर्शन में पूना महाराष्ट्र में टीम भेजकर 15. 12. 21 को दस्तयाब की गई है।

कार्यवाही में इनकी भूमिका मुख्य रही। निरीक्षक रविंद्र शर्मा थाना प्रभारी कोतवाली, सहायक उपनिरीक्षक सियाराम, प्रधान आरक्षक अनुरोध पावन, आरक्षक कमलेश नागर, महिला आरक्षक दीक्षा, आरक्षक अनिल

आरक्षक शिवम साइबर सेल आदि शामिल रहे।

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com