1 लाख 70 हजार करोड़ रूपये, कहां-कहां जाएगा पैसा?

1 लाख 70 हजार करोड़ रूपये, कहां-कहां जाएगा पैसा?
2 min read

Ashish Urmaliya || Pratinidhi Manthan

दुनियाभर के साथ देश मेंभी कोरोना की वजह से हाहाकार मचा हुआ है, देशमें 21 दिन के लॉकडाउन के बाद से हर रोजनई-नई तरह की समस्याएं निकल कर सामने आ रही हैं। इसी बीच सरकार ने 1 लाख 70हजार करोड़ रूपये के राहत पैकेज की घोषणा कर दी है। जिससे गरीब, असहाय, मिडिलक्लास लोगों को काफी काफी मदद मिलने की संभावना है। इस फंड से महिलाओं को भी बहुतज्यादा मदद मिलेगी।

धन-

आज यानी गुरुवार को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने दोपहर को एक लाख 70 हजार करोड़ रुपये की मदद का ऐलान कर दिया है। इस फंड के जरियेजरिए अलग-अलग तरीके से आम लोगों तक और को मदद पहुंचाई जाएगी। इस पैकेज में महिलाओंका भी विशेष ध्यान रखा गया है। सरकार की ओर से देश की करीब 20 करोड़ महिलाओं के खाते में अगले तीन महीने तक 500 रुपये प्रति महीने की मदद दी जाएगी।

गैस-

प्रधानमंत्री उज्जवलायोजना के अंतर्गत देश के 8 करोड़बीपीएल परिवारों को अगले तीन महीने तक मुफ्त में गैस सिलिंडर मिलेगा। विदित है,कि उज्जवला योजना के तहत 8.5 करोड़ महिलाओं के नाम पर गैस कनेक्शन खोले गए थे,अब इन महिलाओं को अगले तीन महीने तक फ्रीसिलेंडर दिए जाएंगे।

अन्न

इस Relief Fund के ऐलान में देश के सभी लोगों के लिए अनाज की भीव्यवस्था की गई है. प्रधानमंत्री अन्न योजना के तहत देश के  80 करोड़लोगों को 5 किलो अतिरिक्त गेहूं या चावलअगले तीन महीने तक मिलेंगे. इसके अलावा 1किलो दाल का प्रावधान भी किया गया है. ध्यान दें, ये सब मुफ्त मिलेगा।

इसके साथ ही वित्त मंत्रीनिर्मला ताई ने ऐलान किया है, किप्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत महिला सेल्फ हेल्प ग्रुप के जरिये अभी 7 करोड़ परिवारों को फायदा मिलता है। इन सभीपरिवारों को दीन दयाल राष्ट्रीय ग्रामीण जीविका योजना के जरिये जमानत फ्री लोनदोगुना बढ़ाकर 20 लाख रुपये कर दिया गयाहै।

घबराएं ना, सावधानी बरतें, साथ मिलकर लड़ें।

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com