अमृत महोत्सव के तहत हिन्दू जागरण मंच की तीन दिवसीय शौर्य यात्रा सम्पन्न

जिले के लगभग बीस थाना इकाइयों में पहुंची शौर्य यात्रा, जगह-जगह हुआ यात्रा का ऐतिहासिक स्वागत
अमृत महोत्सव के तहत हिन्दू जागरण मंच की तीन दिवसीय शौर्य यात्रा सम्पन्न
अमृत महोत्सव के तहत हिन्दू जागरण मंच की तीन दिवसीय शौर्य यात्रा सम्पन्न
2 min read

दतिया। स्वराज्य के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में अमृत महोत्सव के अवसर पर हिन्दू जागरण मंच संगठन द्वारा तीन दिवसीय शौर्य यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा का उद्धेश्य था कि स्वाधीनता की लड़ाई में सम्मलित हुए अपने जिले, शहर, कस्बा और गाँव के बलिदानी क्रांतिकारियों को याद कर उन्हें नमन करना। इसी पावन उद्धेश्य को लेकर संगठन के जिलाध्यक्ष रवि शर्मा के नेतृत्व में संगठन ने मार्च से माँ पीताम्बरा माई की पावन धरा से शौर्य यात्रा का प्रारंभ किया। यात्रा उनाव बालाजी, सरसई, दुरसड़ा एवं भांडेर, पंडोखर पहुंची पंडोखर यात्रा का रात्रि विश्राम पंडोखर में हुआ। शौर्य यात्रा पंडोखर से पुनः प्रारम्भ हुई सुबह 12 बजे इंदरगढ़ पहुंची जहा हिंदू जागरण मंच जिला मंत्री अमन मिश्रा तथा कोढ़र सरकार के महंत गुरुदेव ने यात्रा का ऐतिहासिक भव्य स्वागत किया।एवम भारत माता की आरती कर जिले के बलिदान हुए क्रांतिकारियों को नमन किया। इंदरगढ़ से यात्रा सेवढ़ा के लिए प्रस्थान हुई जहा भारत माता की भव्य आरती हुई एवं वीर बलिदानियों को नमन कर पुष्पांजलि अर्पित की। यात्रा का विश्राम सेवढ़ा में हुआ।

यात्रा के अंतिम दिन की यात्रा पुनः सेवढ़ा से प्रारम्भ हुई जो थाना धीरपुरा, जुझारपुर, गोराघाट, सोनागिर, बडौनी पहुंची जहां संगठन के कार्यकर्ताओं ने स्वाधीनता की लड़ाई में बलिदान हुए वीर क्रांतिकारी डॉ भगवान दास जी माहौर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। संगठन के जिलाध्यक्ष रवि शर्मा ने क्रांतिकारी डॉ माहौर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि डॉ भगवान दास जी माहौर का आजादी की लड़ाई में विशेष योगदान रहा उन्होंने बताया कि जब वीर क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद जी का दतिया में अज्ञात वास हुआ तब डॉ माहौर ही उन्हें राशन, पानी एवं गोला-बारूद उपलब्ध कराया करते थे। उन्हें भुसावल कांड में ब्रिटिश सरकार द्वारा मात्र 19 वर्ष की आयु में काले पानी की सजा हुई थी। इस दौरान जिला मंत्री अमन मिश्रा, विभाग सह सयोंजक लोकेंद्र सिंह जी तोमर, सहित संगठन के जिला उपाध्यक्ष योगेश काले, जिला उपाध्यक्ष भास्कर गोरे, जिला व्यवस्था प्रमुख आत्माराम झारखड़िया, जिला मंत्री नीरज शर्मा, जिला प्रचार प्रमुख अंकित समाधिया, इंदरगढ़ थाना उपाध्यक्ष सुरेंद्र गुप्ता , युवा वाहिनी जिला संयोजक प्रशांत सेन, नगर संयोजक शिवम दुबे, राजेंद्र गुर्जर भर्रोली, शिवम कुशवाह थाना मंत्री , अनिल पचौरी , रव्वी महाराज , थाना मीडिया प्रभारी विवेक सेन ,गुलशन यादव, अनिकेत कुशवाहा, अनुराग गौतम पत्रकार संदीप प्रधान सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com