आशा बहू और सगनियों को सभागार में मीटिंग के दौरान कहा कि ब्लड प्रेशर ,शुगर, कोविड से लेकर अन्य जांचों को अपने केंद्र पर ही करें

बैठक की अध्यक्षता सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर धीरेंद्र गुप्ता ने की
आशा बहू और सगनियों को सभागार में मीटिंग के दौरान कहा कि ब्लड प्रेशर ,शुगर, कोविड से लेकर अन्य जांचों को अपने केंद्र पर ही करें
आशा बहू और सगनियों को सभागार में मीटिंग के दौरान कहा कि ब्लड प्रेशर ,शुगर, कोविड से लेकर अन्य जांचों को अपने केंद्र पर ही करें
1 min read

रिपोर्टर- मनोज कुमार


मोंठ ( झाँसी ) : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोंठ के सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के द्वारा एक आशा बहूओ व सँगनियो की बैठक आयोजित की गई। जिसमें आशा बहूँओ को कड़े निर्देश दिए गए। बैठक की अध्यक्षता सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर धीरेंद्र गुप्ता ने की। जिसमें अध्यक्षता करते हुए अधीक्षक ने कहा कि किसी भी ब्लॉक की आशा की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी ।

सभी बखूबी आशा बहू अपनी-अपनी क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग के दिए गए कार्यों को अंजाम तक पहुंचाएं और डोर टू डोर अपने क्षेत्र में कार्य करने की आदत डालें ।जिससे जिला व ब्लॉक के अंतर्गत दिए गए निर्देशों का समय से पालन हो सके।

वही जिला से आए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अनुज कुमार ने आशा बहू और सगनियों को सभागार में मीटिंग के दौरान कहा कि ब्लड प्रेशर ,शुगर, कोविड से लेकर अन्य जांचों को अपने केंद्र पर ही करें।

जिससे गर्भवती महिलाओं सहित अन्य ग्रामीणों को सीएचसी और पीएचसी के जांच के लिए चक्कर न काटने पड़े। इस मौके पर बीपीएम धीरज गुप्ता ,बीसीपीएम राजेश सिंह सहित विभिन्न स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी ब दर्जनों आशा बहू और संगनिया मौजूद रही।

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com