ऑनलाइन लीक हुई ‘छपाक’, दीपिका को हो सकता है डबल नुकसान

ऑनलाइन लीक हुई ‘छपाक’, दीपिका को हो सकता है डबल नुकसान
2 min read

Ashish Urmaliya ||Pratinidhi Manthan

लंबेविवाद के बाद दीपिका की फिल्म 'छपाक' ने स्क्रीन को हिट कर दिया है। फिल्म है ही ऐसेसंवेदनशील विषय पर की चाहते हुए भी कोई इसकी बुराई नहीं कर सकता। फिल्म और दीपिका कीएक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है। लेकिन राजनीतिक कारणों के चलते फिल्म को बॉक्स ऑफिसपर नुकसान झेलना पड़ा है जो फ्राइडे कलेक्शन के आंकड़े साफ़ साफ़ बता रहे हैं।

जहां एक ओर कांग्रेस और लेफ्ट पार्टियां इस फिल्म का सपोर्ट कर रही हैं वहीं दूसरी ओर राइट विंग का एक बड़ा तबका इस फिल्म का विरोध कर रहा है। लोगों ने अपनी टिकट्स कैंसिल करा दी हैं। वहज है दीपिका का JNU कैंपस में जाना और प्रोटेस्ट कर रहे स्टूडेंट्स के साथ खड़ा होना। इसका सीधा फायदा अजय देवगन स्टारट ताण्हाजी को मिल रहा है।

कईबीजेपी नेता, लोगों से अजय देवगन की ताण्हाजी देखने का अनुरोध कर रहे हैं, इन नेताओंमें दिल्ली के बीजेपी प्रवक्ता तेजिंदरपाल सिंह बग्गा जैसे नेता शामिल हैं। वहीं दूसरीतरफ मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार ने छपाक फिल्म के लिए दीपिका को सम्मान देने की बातकही है। राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश राज्यों ने इस फिल्म को टेक्स फ्री भी करदिया है। इसके बावजूद छपाक अपने पहले दिन में मात्र 4.75 करोड़ का कलेक्शन कर पाई हैजबकि तानाजी ने 16 करोड़ का कलेक्शन किया है। 

छपाकसे जुड़े विवादों का मामला थम ही नहीं रहा। आज ही दिल्ली हाईकोर्ट ने लक्ष्मी अग्रवालके वकील द्वारा की गई याचिका पर सुनवाई करते हुए फैसला दिया है, कि फिल्म में अगर वकीलको क्रेडिट नहीं दी गई तो 15 जनवरी तक फिल्म पर रोक लग जाएगी। इसके साथ ही एक और खबरआ रही है कि छपाक फिल्म HD प्रिंट में लीक हो गई है। जी हाँ, छपाक ऑनलाइन लीक हो गईहै।

बॉलीवुडलाइफ डॉट कॉम की खबर के मुताबिक, एक बार फिर कुख्यात हैकर्स तमिलरॉकर्स(Tamilrockers) ने इस फिल्म को ऑनलाइन लीक कर दिया है। इस बात का अंदेशा ट्रेड पंडितोंने गुरूवार की रात को ही जता दिया था, कि दीपिका की फिल्म Leak हो सकती है। क्योंकिहाल ही में रीलीज़ हुई सुपरस्टार रजनीकांत स्टारर फिल्म 'दरबार' भी तमिल रॉकर्स नामकी वेबसाइट पर लीक कर दी गई थी। इसके बाद से ही यह संकर दीपिका की छपाक पर मंडरा रहाथा। मीडिया रिपोर्ट्स की के अनुसार वेबसाइट ने अपने यूजर्स को एक लिंक उपलब्ध करायाहै, जिसके जरिये वो 'छपाक'(Chhapaak) को एचडी प्रिंट में डाउनलोड कर सकते हैं।

फिल्मलीक का यह पहला मामला नहीं है। तमिलरॉकर्स ने बीते एक साल में तकरीबन सभी बड़े बजट कीफिल्मों की पायरेसी करके फिल्म मेकर्स को चूना लगाया है। हाल ही में दिवाली के बादरिलीज़ हुई फ़िल्में हॉउसफुल 4, मेड इन चाइना, सांड की आंख, बाला और दक्षिण की फिल्म  'बिगिल' भी इस वेबसाइट पर गैरकानूनी तरीके से डाउनलोडके लिए उपलब्ध कराई थी।

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com