उर्वशी रौतेला मदद के लिए फिर आईं सामने, 2 करोड़ 35 लाख के ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर किए दान

अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने एक बार फिर अपने फाउंडेशन के माध्यम से कोविड मरीजों के लिए 2 करोड़ 35 लाख की कीमत के ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर (Oxygen Concentrator) दान किए हैं.
उर्वशी रौतेला मदद के लिए फिर आईं सामने, 2 करोड़ 35 लाख के ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर किए दान
2 min read

जहां एक ओर बॉलीवुड की कुछ चर्चित अभिनेत्रियां ड्रग्स केस में Narcotics Control Bureau (NCB) के दफतरों के चक्कर काट रही हैं वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड की एक अभिनेत्री इस कोरोना काल में बढ़-चढ़ कर लोगों तक मदद पहुंचा रही है.

27 वर्षीय अभिनेत्री Urvashi Rautela (उर्वशी रौतेला) ने एक बार फिर अपने फाउंडेशन के माध्यम से उत्तराखंड के कोविड मरीजों के लिए 2 करोड़ 35 लाख की कीमत के ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर (Oxygen Concentrator) दान किए हैं. विदित हो कि उर्वशी हरिद्वार, उत्तराखंड की ही रहने वाली हैं. इससे पहले भी अभिनेत्री उत्तराखंड वासियों को 27 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर डोनेट चुकी हैं. मिस दिवा यूनिवर्स-2015 रह चुकी उर्वशी रौतेला(Urvashi Rautela) जितनी मशहूर अपनी अदाओं, एक्टिंग और सोशल मीडिया पोस्ट्स के लिए हैं अब उतनी ही मशहूर अपनी दरियादिली के लिए भी होती जा रही हैं. इस कोरोना काल में कई जरूरतमंद लोगों तक अपनी मदद पहुंचा उन्होंने कर इस बात को साबित कर दिया है.

कुछ ही दिनों पहले उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) दिहाड़ी मजदूरों को राशन की सामग्री बांटती हुई नजर आई थीं. उनका (Urvashi Rautela Foundation) अब तक कुल 47 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर डोनेट कर चुका है जिनकी कीमत 2 करोड़ 35 लाख रुपए है. जब ताउते तूफान देश के कई हिस्सों में तबाही मचाई थी तब भी मुंबई में उर्वशी ने गरीब लोगों को खाना मुहैया करवाया था. और तो और वे अपने इंटनेशनल प्रोजेक्ट वर्साचे बेबी (Versace Baby) एल्बम सॉन्ग से हुई कमाई को भी पलेस्टाइन सोसाइटी और इंडिया कोविड रिलीफ फण्ड को डोनेट कर चुकी हैं.

'सिंह साब द ग्रेट' मूवी से डेब्यूट करने वाली उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) आज सफलता के ऊंचे मुकाम पर हैं. उन्होंने लगातार कड़ी मेहनत के दम पर ये मुकाम हासिल किया है. कुछ अन्य बड़ी अभिनेत्रियों से तुलना की जाए तो उर्वशी की कमाई उतनी ज्यादा भी नहीं है लेकिन फिर भी, कहते हैं ना 'दिल बड़ा होना चाहिए.' अंदर मानवता की भावना होनी चाहिए. उर्वशी के आगामी प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उनमें 'थ्रितुत्तु पयाले 2', 'द ब्लैक रोज' मूवीस और 'इंस्पेक्टर अविनाश' वेब सीरीज शामिल हैं. इसके अलावा उर्वशी मिस्र के मशहूर सिंगर मोहम्मद रमदान (Mohammed Ramadan) के साथ उनके म्यूजिक एल्बम 'वर्साचे' में भी नजर आने वाली हैं. आप जानते होंगे, कुछ ही दिनों पहले उनकी फिल्म 'वर्जिन भानुप्रिया' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी. सोशल मीडिया की बात करें तो उर्वशी का तूफ़ान नहीं, ज़लज़ला उठ रखा है. तगड़ी फैन फॉलोइंग के चलते इनके पोस्ट डालते ही वायरल हो जाते हैं. इंस्टाग्राम पर उर्वशी के 37 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर हैं.

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com