सिर्फ 4 लाख का इन्वेस्टमेंट, 50 हजार महीने की कमाई सुनिश्चित!
Ashish Urmaliya | The CEO Magazine
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना आपको व्यापार में सहायता प्रदान करती है। इस योजना के तहत आप न केवल लोन ले सकते हैं, बल्कि अपने बिज़नेस का पूरा प्रोजेक्ट भी तैयार कर सकते हैं। यह योजना छोटे शहरों, कस्बों व ग्रामीण क्षेत्रों में उद्यमी बनने, उद्योग करने की चाहत रखने वाले लोगों को काफी मदद पहुंचा रही है। ऐसे में, अगर आप भी उद्योग की दुनिया में कदम रखने के इक्छुक हैं, तो यह जानकारी आपके काम की है।
हम यहां बात कर रहे हैं, साबुन की फैक्ट्री लगाने की। आप भी एक छोटे बिज़नेस के रूप में साबुन की फ़ैक्ट्री लगाने के बारे में सोच सकते हैं। जैसा कि आप जानते ही हैं, आज देश में शायद ही ऐसा कोई घर होगा जहां आपको साबुन न मिले। इसकी डिमांड भी लगातार बढ़ रही है, जो आपके लिए फायदे का सौदा हो सकता है। इस फैक्ट्री की शुरुआत करने के लिए आपको मात्र 4 लाख रुपए का इन्वेस्टमेंट करना होगा, जिसके बाद आपको अच्छी खासी कमाई होगी। तो आइये जानते हैं, इसकी पूरी प्रक्रिया के बारे में।
कुल इन्वेस्टमेंट का 80 फीसदी सरकार देगी!
यह बिज़नेस शुरू करने में आपको काफी आसानी होगी क्योंकि इसके हर पहलू को कवर करते हुए सारी डिटेल आपको सरकार मुहैया कराती है। और साथ ही आपको कुल इन्वेस्टमेंट का 80 प्रतिशत लोन भी मिलता है। सबसे बढ़िया बात यह है कि, लोन के लिए आपको किसी तरह की प्रोजेक्ट रिपोर्ट भी तैयार नहीं करनी होती, क्योंकि वह सरकार ने पहले ही तैयार कर रखी होती है।
प्रतिमाह कम से कम 50 हजार की कमाई!
इससे जुड़ी औपचारिकताएं पूरी करने और प्रोडक्शन शुरू करने में आपको कुल सात महीने का वक्त लगेगा। मुद्रा स्कीम में दर्शाई गई रिपोर्ट के मुताबिक, आप एक साल में करीब 4 लाख किलो साबुन का प्रोडक्शन कर लेंगे, जिसकी कुल कीमत 47 लाख रूपए होगी। सभी खर्चों और देनदारियों के बाद आपको 6 लाख रूपए सालाना का मुनाफा होगा।
योजना रिपोर्ट के मुताबिक, यह फैक्ट्री लगाने के लिए आपको 750 स्क्वायर फ़ीट जगह की जरूरत होती है। इसमें 500 स्क्वायर फीट का एरिया कवर्ड होगा और बाकी का 250 स्क्वायर फीट खुला हुआ। यहां सभी मशीनों को मिलाकर आपको कुछ 8 उपकरण लगवाने होंगे, जिनको खरीदने से लेकर सेटअप तक की कुल लागत करीब 16 लाख रुपए आएगी। इन 16 लाख रुपयों में जगह, मशीन, और तीन महीने तक की वर्किंग कैपिटल शामिल है। फैक्ट्री के लिए आपको मात्र 3 लाख 82 हजार रूपए खर्च करने होंगे, बाकी की रकम आपको बैंकों द्वारा लोन पर दी जाएगी।
अब अगर आप इस व्यापार से जुड़ी और ज्यादा जानकारी इकठ्ठा करना चाहते हैं, तो http://www.mudra.org.in/ वेबसाइट पर विजिट करें।