नई तकनीक: बिना मिट्टी की खेती करके आप भी कमा सकते हैं लाखों रूपए

नई तकनीक: बिना मिट्टी की खेती करके आप भी कमा सकते हैं लाखों रूपए
नई तकनीक: बिना मिट्टी की खेती करके आप भी कमा सकते हैं लाखों रूपए
2 min read

नई तकनीक: बिना मिट्टी की खेती करके आप भी कमा सकते हैं लाखों रूपए

Ashish Urmaliya | The CEO Magazine

नया बिज़नेस शुरू करने के लिए सबसे पहले जिस चीज़ की ज़रुरत होती है, वो है- आईडिया। अगर आपके पास बिज़नेस आईडिया है तो इससे अच्छा कुछ नहीं, और अगर नहीं है तो हम आपको एक ऐसा बिज़नेस आईडिया बताने जा रहे हैं जिसमे लागत भी कम है और कमाई भी अच्छी खासी। इस बिज़नेस को आप घर बैठे आसानी से कर सकते हैं। हम बात कर रहे हैं, उभरते ट्रेंड 'बिना मिट्टी का उपयोग किये फार्मिंग' की। इसको शुरू करने के लिए बस आपके पास एक खुली छत या आंगन होना जरूरी है।

आमतौर पर ग्रामीण इलाकों व छोटे कस्बों में घरों की छत का कुछ खास उपयोग नहीं होता और वह खाली पड़े रहते हैं। लेकिन अब आप उस जगह का बेहतर इस्तेमाल कर सकते हैं और उससे अच्छा खासा पैसा भी कमा सकते हैं. टेरेस फार्मिंग नए दौर का उभरता ट्रेंड बनता जा रहा है। आश्चर्य की बात तो ये है कि, इस फार्मिंग में मिटटी का बिलकुल भी उपयोग नहीं होता। अब आप सोच रहे होंगे कि बिना मिटटी का उपयोग किये पौधों को पोषक तत्त्व कहां से मिलेंगे? तो हम आपको बता दें, यह हाइड्रॉपनिक्स तकनीक है। जिसमें पौधे एक मल्टीलेयर फ्रेम के सहारे पाइप पर उगाए जाते हैं और उनकी जड़ें पाइप के अंदर पोषक तत्वों से भरे पानी में छोड़ दी जाती है।

अपने घर की छत या आंगन पर हाइड्रॉपनिक्स तकनीक का सेटअप कराने के लिए आप इस क्षेत्र में लम्बे समय से काम कर रही कई कंपनियों का सहारा ले सकते हैं। ये कंपनियां आपको गार्डन से लेकर कमर्शियल फॉर्म से जुड़ा पूरा सेटअप करके देती हैं। जानकारी के लिए बता दें, इस सेक्टर में लेटसेक्ट्रा एग्रीटेक बिटमाइंस इनोवेशंस, फ्यूचर फार्म्स, हमारी कृषि जैसे स्टार्टअप्स काम कर रहे हैं।

इस खास तकनीक के ज़रिये आप 1 लाख रूपए के खर्च पर लगभग 400 पौधे लगवा सकते हैं। इसमें दो मीटर ऊंचे टॉवर में करीब  40 पौधे लगाने का बंदोबस्त रहता है। 400 पौधे लगाने के लिए आपको ऐसे ही 10 टॉवर लगवाने होंगे। इसका ठीक तरह से उपयोग करने पर आगे आपको सिर्फ बीज और पोषक तत्वों की ही जरूरत पड़ेगी। लेकिन ध्यान रहे, इन पौधों पर मौसम की मार ना पड़ने पाए। मौसम की विपरीत परिस्थियों से अपने पौधों को बचाने के लिए आपको पॉली हॉउस या नेट सेड की जरूरत होगी।

आपको बता दें, यह तकनीक खेती को कंट्रोल्ड एनवायरनमेंट देती है। इसलिए ऐसी सब्जियों की खेती करें, मौजूदा हालात में जिनकी कीमत मार्केट में सबसे ज्यादा हो। महंगी सब्जियां और फल उगाकर आप साल में 2 लाख रूपए तक की कमाई कर सकते हैं। तो बस, अगर आपके पास थोड़ी सी खुली  जगह है, तो शरू कर दीजिये ये बिज़नेस। यह आपकी साइड इनकम का एक बेहतरीन जरिया हो सकता है।

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com