पर्यटन

चाय बेचकर 23 देश घूम चुके हैं ये दंपत्ति, आनंद महिन्द्रा कराएंगे अगला विदेशी ट्रिप  

Manthan

चाय बेचकर 23 देश घूम चुके हैं ये दंपत्ति, आनंद महिन्द्रा कराएंगे अगला विदेशी ट्रिप  (पर्यटन)

Ashish Urmaliya | The CEO Magazine

कहीं ना कहीं हर इंसान के अंदर ये इच्छा होती है कि वो पूरी दुनिया देखे। पूरी दुनिया ना सही तो कम से कम एक बार कोई विदेशी दौरा तो कर ही ले। अच्छी खासी कमाई करने वाले व तनख्वाह पाने वाले ज्यादातर लोग भी अपनी इस इच्छा को पूरा नहीं कर पाते। लेकिन आपको जानकार आश्चर्य होगा, कि एक चाय बेचने वाला बुजुर्ग जोड़ा अब तक 23 विदेशी यात्रायें कर चुका है।

जी हाँ, केरल के कोच्चि से ताल्लुक रखने वाले बुजुर्ग दंपत्ति विजयन और मोहना अब तक कुल 23 देशों की यात्रा कर चुके हैं। बता दें, यह जोड़ा कोच्चि में एक छोटी सी चाय की दुकान चलाता है, जिसका नाम 'श्री बालाजी कॉफी हाउस' है। विजयन की उम्र 68 और उनकी पत्नी मोहना की उम्र 67 वर्ष है. हर दिन इन दोनों का लक्ष्य होता है कि ये चाय बेचकर रोजाना खर्च के पैसे निकाल लें और 300 रूपए अलग से जमा कर सकें। इनके द्वारा, ये 300 रूपए दुनिया की सैर पूरी करने के लिए रोजाना बचाये जाते हैं। पैसे बचाने के चलते अपनी दुकान का सारा काम ये दोनों खुद ही करते हैं, इन्होंने कोई सहकर्मी भी नहीं लगा रखा। इसके बावजूद इस दंपत्ति को अपना दैनिक खर्चा चलाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है इसलिए वे लोन का सहारा लेते हैं।

एक विदेशी ट्रिप पूरा करने के बाद ये दंपत्ति तीन साल तक उसका लोन को चुकाते हैं और फिर दोबारा से लोन लेकर दुसरे देश के ट्रिप पर निकल जाते हैं। ये प्रक्रिया पिछले 47 सालों से चली आ रही है। जी हाँ, विजयन और मोहना की शादी हुए 47 साल हो गए हैं और दोनों को घूमने-फिरने का बड़ा शौक है। पेरू, अर्जेंटीना, ब्राजील जैसे देशों की सैर कर चुका यह जोड़ा अब डेनमार्क, स्वीडन, हॉलैंड, ग्रीनलैंड नार्वे घूमने का प्लान कर रहा है। अब तक के घूमें सभी देशों में से इनकी सबसे फेवरेट जगहें  सिंगापुर, स्विट्जरलैंड और न्यूयार्क हैं।

1963 में सड़क किनारे चाय बनाने का काम शुरू करने से लेकर अबतक इनकी दुकान में भी काफी बदलाव आया है। आज इनकी एक कमरे की दुकान है जो  बहुत ही आकर्षक है। इस दुकान में तीन तरह की घड़ियाँ लगी हुई हैं जो तीन अलग-अलग देशों भारत, पेरिस और सिंगापुर का वक्त बताती हैं। साथ ही दुकान की एक दीवार पर विश्व का बड़ा नक्सा लगा हुआ है और अन्य दीवारों पर उनके द्वारा अब तक की गयी सभी यात्राओं की तस्वीरें। चाय बेचकर दुनिया की सैर करने वाले इस जोड़े

पर एक फिल्म भी बन चुकी है। जिसका नाम 'इनविजिबल विंग्स' रखा गया है.  हरि मोहनन द्वारा डायरेक्ट की गई इस फिल्म को 2018 की बेस्ट नॉन-फिक्शन फिल्म की कैटगरी में फिल्मफेयर अवॉर्ड् भी मिल चुका है।

हाल ही में, मशहूर इंडस्ट्रियलिस्ट, महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा लिमिटेड कंपनी के चेयरमैन आनंद महिन्द्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट के ज़रिये इस कपल से सम्बंधित एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें लिखा है कि, 'हो सकता है कि वे फोर्ब्स की समृद्ध सूची में न हों, लेकिन मेरे हिसाब से, वे हमारे देश के सबसे अमीर लोगों में से एक हैं। जीवन जीने का यह दृष्टिकोण ही उनकी असल संपत्ति है। अगली बार जब भी मैं कोच्चि शहर जाऊंगा तब, मैं निश्चित रूप से उनके यहां की चाय पीने और उनके प्रदर्शनों के दौरे पर जा रहा हूँ।',

कई लोगों ने उनके इस विचार पर सहमति जताई है, जिसमें बायोकॉन लिमिटेड कंपनी की अध्यक्ष किरन मजूमदार शॉ भी शामिल थीं। मजूमदार ने महिन्द्रा को इनकी आगामी वेडिंग एनिवर्सरी पर अगला ट्रिप अपनी ओर से गिफ्ट देने की सलाह भी दी है। जिसपर महिन्द्रा ने पूरी सहमति भी जताई है।

रतन टाटा: एक महानायक की यात्रा (1937 - 2024)

महालक्ष्मी व्रत कथा

सफला एकादशी (पौष कृष्ण एकादशी)

मोक्षदा एकादशी (मार्गशीर्ष शुक्ल एकादशी)

उत्पन्ना एकादशी (मार्गशीर्ष कृष्ण एकादशी)