TECH/Science

2023 तक 90 करोड़ लोग इंटरनेट का उपयोग करने लगेंगे, अभी कितने कर रहे हैं?

Lubna

AshishUrmaliya || Pratinidhi Manthan

देश में आये दिन नए-नए स्मार्टफोन्स लांच हो रहे हैं, तो जाहिर सी बात है, स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या भी बढ़ ही रही होगी। बढ़ रही होगी नहीं, बढ़ रही है।भारत में इंटरनेट डेटा की कीमत दुनिया में सबसे कम है, इसके साथ ही भारत दुनिया का सबसे बड़ा स्मार्टफोन बाजार भी है।

हाल ही में सिस्को द्वारा जारी की गई एक रिपोर्ट में कहा गया है, कि साल 2023 तक भारत में इंटरनेट यूजर्स की संख्या 907 मिलियन यानी करीब 90.7 करोड़ हो जाएगी। यह संख्या उस वक्त देश की कुल आबादी की करीब 64 फीसदी होगी। वर्तमान की बात करें, तो अभी देश में इंटरनेट यूजर का प्रतिशत 50 है।

2018का डाटा-

रिपोर्ट में कहा गया है, कि साल 2018 तक भारत में इंटरनेट यूजर्स की संख्या 763 मिलियन यानी 76.3 करोड़ थी, जो 2023 में 90 करोड़ पहुंचने वाली है।मौजूदा वक्त में इंटरनेट यूज करने वालों की संख्या में 38 फीसदी मोबाइल और 12 फीदी टीवी यूजर्स शामिल हैं। बता दें, यह दावा सिस्को ने अपनी एनुअल इंटरनेट रिपोर्ट 2018-2023 में किया है।

रिपोर्ट के अनुसार, साल 2023 तक देश में 2.1 अरब डिवाइसेस इंटरनेट से कनेक्टेड होंगी। इसके साथ ही देश में 67.2 मिलियन यानी 6.72 करोड़ 5 जी यूजर्स हो जायेंगे। साधारण शब्दों में कहा जाए, तो प्रत्येक 20 में से 1 व्यक्ति के पास 5जी का कनेक्शन होगा, वहीं 4जी के कुल मोबाइल कनेक्शन 53.1 फीसदी हो जायेंगे। 

इससे पहले एक सोशल मीडिया मैनेजमेंट फर्म We Are Special और Hootsuite ने पूरी दुनिया में इंटरनेट और मोबाइल यूजर्स को लेकर आंकड़े जारी किये थे। इस रिपोर्ट को Digital 2020 नाम दिया गया था। इस रिपोर्ट में जानकारी दी गई है, कि डिजिटल वर्ल्ड, मोबाइल और सोशल मीडिया पर लोग कैसे अपना वक्त बिता रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, दुनियाभर की कुल आबादी के 92 फीसदी लोग मोबाइल इंटरनेट यूजर हैं। 

झांसी के अस्पताल में भीषण आग, नवजात शिशुओं की दर्दनाक मौत से मातम का माहौल

रतन टाटा: एक महानायक की यात्रा (1937 - 2024)

महालक्ष्मी व्रत कथा

सफला एकादशी (पौष कृष्ण एकादशी)

मोक्षदा एकादशी (मार्गशीर्ष शुक्ल एकादशी)