Ashish Urmaliya ||Pratinidhi Manthan
चर्चितसट्टेबाज संजीव चावला की लंदन से गिरफ्तारी के बाद कुछ पूर्व भारतीय क्रिकेट सितारेमुश्किल में पड़ सकते हैं। दिल्ली पुलिस साऊथ अफ्रीका के दिवंगत पूर्व कप्तान हैंसीक्रोनिया से जुड़े मैच फिक्सिंग के मामले के कथित मास्टर माइंड संजीव चावला को लंदनसे गिरफ्तार करके भारत ले आई है।
जानकारीमिली है, कि अब तक फरार चल रहे ब्रिटिश नागरिक संजीव के तार कई भारतीय खिलाड़ियों केसहित अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर्स से जुड़े हुए थे।
क्राइमब्रांच ने संजीव पर जो डोजियर तैयार किया है, उससे पता चलता है कि उसके लंदन स्थित'4 मोंक विले एवेन्यू बंगले' में कई भारतीय खिलाड़ियों का आना जाना लगा रहता था। पुलिसने चावला के घर से फोन की सूची भी बरामद की है जिसमें वर्ष 2000 के जनवरी के मार्चतक के बीच के कॉल डेटा रिकॉर्ड में कई क्रकेटर्स के नंबर भी हैं। संजीव पर साल2000 के फरवरी के महीने में भारत में हुई साउथ अफ्रीका-भारत क्रिकेट सीरीज के मैचोंको फिक्स करने का आरोप है। उस वक्त चावला लंदन भाग गया था, इसलिए इस मामले की गहराईसे जांच नहीं हो पाई थी।
अबअंडरवर्ल्ड से लेकर हर तरह की गहन जांच होगी। कई तरह के खुलासे होंगे।