दतिया। खेल और युवा कल्याण विभाग एवं दतिया ट्राफी आयोजन समिति के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित अखिल भारतीय टी 20 दतिया ट्राफी क्रिकेट टूर्नामेंट में पूल बी के पहले दिन खेले गये मुकाबलों में पहला मुकाबला रॉकेट इन्टरनेशनल करीम स्पोर्टस क्लब नागपुर एवं पंजाब लायन्स के बीच खेला गया जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये करीम स्पोर्टस नागपुर नें निर्धारित 20 ओवर में 07 विकेट खोकर 9.35 की औसत से 187 रन बनाये। ओपनिंग बल्लेबाज अभिषेक पाठक नें धूंआधार प्रदर्शन करते हुये 41 गेंदो का सामना करते हुये 05 चौके एवं 10 छक्कों के साथ 91 रनों की शानदार पारी खेली उनके साथ कप्तान रोबिन सिंह 23, संदीप भाटिया 19 रनों के साथ स्कोर 187 तक पहुंचाया। लखनऊ वारियर्स की और से गेंदबाजी करते हुये अर्पित शुक्ला नें 03, सौरभ यादव 02, आतिफ साजिद एवं अमन भदौरिया नें 01-01 विकेट प्राप्त किया।
विजयी लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ वारियर्स की टीम 15.02 ओवर में 93 रन बनाकर मैदान से बाहर हो गई। अमन भदौरिया 20, प्रभात टंडन 18, आतिफ साजिद 13 रनों का स्कोर ही कर सके और टीम को 94 रनों से हार का सामना करना पड़ा। करीम स्पोर्टस की और से गंेदबाजी करते हुये श्रेयांश शर्मा नें 04, अनुज पाल नें 02, मोहम्मद उमर, अभिषेक पाठक, कमल त्रिपाठी नें 01-01 विकेट प्राप्त किये। मेच के मेन आफ द मैच का पुरूस्कार करीम स्पोर्टस के अभिषेक पाठक भाजपा मंडल अध्यक्ष पंकज गुप्ता एवं जितेन्द्र मेवाफरोश के द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर उन्होने अपने संबोधन में कहा कि दतिया ट्राफी आयोजन सुविधाओं का अत्याधुनिक आयोजन है, हमें पहली बार इस आयोजन में आने का मौका मिला है। आयोजन में सारी सुविधायें जो कि हमें बोर्ड एकादश एवं बडे लीग मुकाबलों में मिलती है यहां प्राप्त हो रही है चाहे वह यातायात हो, आवास हो, भोजन हो खेल मैदान हो । दतिया में वास्तव में खेल का अच्छा माहौल है। पूल ए का मैन आफ द मेच का पुरूस्कार वरिष्ठ भाजपा नेता विपिन गोस्वामी के द्वारा राका क्रिकेटर्स के तेजन्दर ढिल्लन को प्रदान किया गया।
इस अवसर पर आयोजन समिति के संयोजक राजू निचरेले, अध्यक्ष आनंद मोहन सक्सैना, उपाध्यक्ष बालकृष्ण यादव, मोहन सिंह यादव डा0 राकेश खरे, जिला खेल अधिकारी अरविन्द सिंह राणा, बैडमिंटन एसोसियेशन के सचिव प्रयास मित्रा, शिवाजी गुर्जर आदि उपस्थित रहे।
वहीं पूल बी का दूसरा मुकाबला एल0बी0शाष्त्री क्लब नई दिल्ली और पंजाब लायन्स के बीच खेला गया जिसमें टॉस युवा भाजपा नेता रिंकू बंुदेला एवं मीडीया प्रभारी परशुराम शर्मा नें कराया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये पंजाब लायन्स नें 19 ओवर में 122 रन बनाये। पंजाब के विकेट कीपर वैभव नें 41,प्रदीप सांगवान 25 रन का सहयोग दिया। शाष्त्री क्लब की और से बादल विस्वाल और यथार्त सिंह नें 02-02 विकेट एवं रजत खाकुडिया,सम्पूर्ण त्रिपाठी नें 01-01 विकेट प्राप्त किया। जबाबी पारी मंे काफी संघर्षपूर्ण मुकाबला दर्शको को देखने को मिला जहां शाष्त्री की जीत से पूरे जोरो से दिखाई दे रही थी वहीं पंजाब के गेंदबाजों नें पूरा मैच ही पलट दिया और शाष्त्री क्लब 02 रनों से मैच को हाथों से फिसलते हुये देखती रही। शाष्त्री क्लब दिल्ली की और से दीपेश बालयान 43, विकेट कीपर कौशल सुमन 35 के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का अंक पार नहीं कर सका। पंजाब की ओर से घनश्याम एवं धर्मेन्द्र नें 02-02 प्रदीप सांगवान एवं समीर राय नें 01-01 विकेट प्राप्त किया। मैच का मैन आफ द मैच का पुरूस्कार भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष रघुवीर कुशवाहा एवं जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा मान सिंह कुशवाहा के द्वारा पंजाब के घनश्याम को संयुक्त रूप से प्रदान किया गया। मैच का ऑखो देखा हॉल दिनेश दरोगा एवं विश्वामित्र शर्मा नें बयां किया।