संसाधन

SBI का ATM कार्ड पैसे निकासी के साथ देता है ये अन्य खास सुविधाएं!

Manthan

SBI का ATM कार्ड पैसे निकासी के साथ देता है ये अन्य खास सुविधाएं!

Ashish Urmaliya | The CEO Magazine

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) सार्वजनिक क्षेत्र का एक ऐसा बैंक, जिसकी शाखाएं देश के कौने-कौने तक फैली हुई हैं। यह बैंक देशभर में करीब 43000 एटीएम बूथों का संचालन करता है। SBI एटीएम मशीनों की यह संख्या देश के अन्य बैंकों की तुलना में कहीं अधिक है। सुरक्षा के प्रति चौकस और भरोसेमंद माना जाने वाला यह बैंक अपने ग्राहकों को तमाम तरह की सुविधाएं मुहैया कराता है। जैसे होम लोन, कार लोन, फिक्स्ड डिपाजिट(एफडी), करंट अकाउंट, सेविंग अकाउंट, रेकरिंग डिपाजिट अकाउंट व अन्य।

एसबीआई के एटीएम कम डेबिट कार्ड का इस्तेमाल किसी भी बैंक साखा में किया जा सकता है। इन बैंकों में स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर, स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद, स्टेट बैंक ऑफ मैसूर, स्टेट बैंक ऑफ पटियाला और स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर के एटीएम शामिल हैं। तो आइये जान लेते हैं, नगदी निकासी के साथ SBI अपने डेबिट कार्ड पर और कौन-कौन सी सुविधाएँ उपलब्ध कराता है।

कैश विड्रॉल:-

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक अपने क्लासिक डेबिट कार्ड के जरिये एटीएम से 40,000 रुपये तक की नकदी की निकासी कर सकते हैं। वहीं हायर वैल्यू कार्ड के जरिये एक दिन के भीतर 1 लाख रुपये तक की निकासी की अनुमति होती है।

फ्री एटीएम ट्रांजेक्शन:-

आरबीआई की गाइडलाइन्स के मुताबिक, सेविंग बैंक अकाउंट ग्राहकों को एक कैलेंडर मन्थ में 5 मुफ्त लेन-देन की सुविधा मिलती है। एसबीआई के ग्राहक, SBI एटीएम के आलावा नेशनल फाइनेंशियल स्विच से जुड़े अन्य बैंकों के 1 लाख से अधिक एटीएम में भी मुफ्त लेनदेन कर सकते हैं.  बता दें, एक महीने में पांच मुफ्त लेनदेन कर लेने के बाद एसबीआई अपने ग्राहकों से 17 रुपये (टैक्स समेत) हर वित्तीय लेनदेन के लिए बसूलता है। वहीं नॉन फाइनेंशियल नेचर के ट्रांजेक्शन के लिए ग्राहकों से 6 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन बसूले जाते हैं।

फास्ट कैश सुविधा:-

एसबीआई के ग्राहक एटीएम से फास्ट कैश जैसे खास फीचर्स का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इस श्रेणी में SBI एटीएम ग्राहकों को पहले से तय कुछ राशि का चयन करने को कहता है। जैसे कि, 1,000 रुपये, 2000 रुपये, 5000 रुपये और 10,000 रुपये। मतलब आपको अलग से अमाउंट डालने की जरूरत नहीं होती।

बैलेंस इन्क्वायरी:-

वैसे तो यह सुविधा कई अन्य बैंकों के एटीएम में भी हैं। लेकिन SBI भी आपको आपके खाते में उपलब्ध करंट बैलेंस की जानकारी देता है। यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि, यह जानकारी आप मुद्रित रसीद के रूप में चाहते हैं या फिर ऑन स्क्रीन।

चेक बुक रिक्वेस्ट:

यह एक खास सुविधा है। इसमें SBI  ग्राहकों को चेक बुक के लिए आवेदन करने बैंक नहीं जाना होता। ग्राहक एटीएम के जरिये ही नई चेक बुक के लिए आवेदन कर सकते हैं।

झांसी के अस्पताल में भीषण आग, नवजात शिशुओं की दर्दनाक मौत से मातम का माहौल

रतन टाटा: एक महानायक की यात्रा (1937 - 2024)

महालक्ष्मी व्रत कथा

सफला एकादशी (पौष कृष्ण एकादशी)

मोक्षदा एकादशी (मार्गशीर्ष शुक्ल एकादशी)