संसाधन

स्मार्ट ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए अब कहीं जाने की जरूरत नहीं, घर बैठे मिलेगा 

Manthan

स्मार्ट ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए अब कहीं जाने की जरूरत नहीं, घर बैठे मिलेगा 

Ashish Urmaliya | The CEO Magazine

अगर आप कोई भी वाहन खुद चलाना चाहते हैं, तो उसके लिए आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस होना बेहद जरूरी है। बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाडी चलाने से आप मुश्किल में पड़ सकते हैं। इसलिए अगर आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है तो इसे तुरंत बनवाएं। पहले ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आरटीओ ऑफिस के दस चक्कर काटने पड़ते थे। लेकिन अब ऐसा बिलकुल भी नहीं है। आप इसके लिए घर बैठे आवेदन कर सकते हैं।

सरकार भी लगातार ड्राइविंग लाइसेंस के नियमों को आसान बनाने की कोशिश में लगी हुई है. नए नियमों के अनुसार, 1 अक्टूबर 2019 से देश भर में बनने वाले ड्राइविंग लाइसेंस और वाहनों के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट एक जैसे होंगे। मतलब अब देश के हर व्यक्ति का ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी एक जैसी होगी।

आपको बता दें, ड्राइविंग लाइसेंस ड्राइविंग के अलावा आपकी पहचान के प्रमुख दस्तावेजों में से भी एक है। तो आइये, जान लेते हैं ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने का आसान तरीका- 

ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने का आसान तरीका-

  1. अगर आप 18 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके हैं, तो शुरू में आपको लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
  2. जहां पहले लोग आरटीओ ऑफिस में जाकर हजारों रुपए का भुगतान करते थे। वहीं अब इसके लिए आपको सिर्फ 200 रूपए ही देने होंगे।
  3. आवेदन करने के लिए आपको राजमार्ग मंत्रालय की वेबसाइट https://parivahan.gov.in/sarathiservice10/stateSelection.do पर जाना होगा। यहां देश के सभी राज्यों की सूची दी गई है। सबसे पहले अपना राज्य चुनें। राज्य के चुनाव के बाद आपको लर्नर के लिए ऑप्शन दिखाई देगा। वहां क्लिक करें। पूरा फॉर्म खुलेगा। अब इस फॉर्म को भरें। फॉर्म भरने के बाद एक नंबर जेनरेट होगा, जिसे सेव कर लें। ध्यान रखें, यहां आपको उम्र प्रमाण पत्र, एड्रैस प्रूफ, आईडी प्रूफ अटैच करना होगा।
  4. यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद, अंत में आपको अपना फोटो और डिजिटल सिग्नेचर अपलोड करना होगा। और फिर ड्राइविंग टेस्ट के लिए स्लॉट बुक कराना होगा। स्लॉट का चुनाव करने के दौरान फीस भरनी होती है। इसके बाद आपके द्वारा रजिस्टर्ड नंबर पर एक मैसेज आएगा, जिसे सेव कर लें।
  5. फीस जमा करते ही आपको कन्फर्मेशन मिलेगी। चुने हुए स्लॉट के हिसाब से आपको RTO ऑफिस जाकर ऑनलाइन टेस्ट देना होगा। इस टेस्ट में यातायात के नियमों तथा यातायात चिह्नों के बारे में पूछा जाता है। यह ऑनलाइन प्रश्नपत्र ऑप्शनल होता है, जिसमें आपको प्रत्येक प्रश्न के लिए 4 ऑप्शन दिए जाते हैं। आपको उनमें से एक सही विकल्प का चुनाव करना होता है। परीक्षा समाप्त होते ही आपका रिजल्ट कम्प्यूटर स्क्रीन पर होगा।
  6. यह आसान टेस्ट पास करने के 48 घंटे के भीतर ही आपको आपका लर्निंग लाइसेंस ऑनलाइन दे दिया जायेगा। जिसकी बैधता 6 महीने की होती है। लर्निंग लाइसेंस मिलने के 1 महीने से 6 महीने के बीच ही आपको दोबारा ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरना होता है। जो परमानेंट लाइसेंस के लिए होता है। अप्लाई करने के बाद आपको आपके वाहन के साथ आरटीओ ऑफिस जाकर ड्राविंग का टेस्ट देना होगा। यह टेस्ट पास करते ही आपको परमानेंट लाइसेंस दे दिया जायेगा।

झांसी के अस्पताल में भीषण आग, नवजात शिशुओं की दर्दनाक मौत से मातम का माहौल

रतन टाटा: एक महानायक की यात्रा (1937 - 2024)

महालक्ष्मी व्रत कथा

सफला एकादशी (पौष कृष्ण एकादशी)

मोक्षदा एकादशी (मार्गशीर्ष शुक्ल एकादशी)